बीकानेर abhayindia.com जोशीवाड़ा स्थित माॅडर्न डिजिटल प्रेस का उद्घाटन रविवार को दोपहर 12ः15 बजे देवीकुंड सागर स्थित राम लक्ष्मण भजनाश्रम के अधिष्ठाता श्री श्रीधर महाराज करेंगे। प्रतिष्ठान के शरद बिस्सा ने बताया कि प्रेस में 13 गुणा 19 तथा 13 गुणा 40 ईंच की प्रिंटिंग सुविधा हाथोहाथ उपलब्ध रहेगी।
साथ ही पोस्टर, स्टीकर, विजिटिंग कार्ड, प्रमाण पत्र, गमिंग सीट तथा फोटो प्रिंट अत्याधुनिक तकनीक से प्रिंट किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बीकानेर के शहरी क्षेत्र में यह पहली अत्याधुनिक तकनीक युक्त मशीन है, जिससे स्तरीय प्रिंटिंग संभव हो सकेगी।