Wednesday, January 15, 2025
Hometrendingअब हर वार्ड में सफाईकर्मी-इंस्पेक्टर के नाम और नंबर होंगे डिस्प्ले

अब हर वार्ड में सफाईकर्मी-इंस्पेक्टर के नाम और नंबर होंगे डिस्प्ले

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज) शहर में सफाई व्यवस्था को लाने के लिए अब प्रत्येक वार्ड में बीट सफाईकर्मियों तथा उस सर्किल के इंस्पेक्टर का नाम और उनके मोबाइल नंबर डिस्प्ले किए जाएंगे। जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने मंगलवार को सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के बाद कलक्ट्रेट में हुई बैठक में इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश जारी किए है। कलक्टर ने नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि शहर में जहां भी पब्लिक या सामुदायिक शौचालय संचालित है निगम द्वारा उनकी साफ सफाई की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जहां भी अतिरिक्त पब्लिक शौचालय या यूरीनल की आवश्यकता है उसकी एक सूची तैयार कर ऐसे शौचालय तैयार करवाएं जाएं। 

गौतम ने कहा कि प्रत्येक वार्ड में बीट सफाईकर्मी तथा सफाई इस्पेक्टर के मोबाइल नंबर डिस्पले किए जाएंगे, जिससे आमजन की इन तक पहुंच बन सके। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को सफाई से जुड़ी कोई भी समस्या अपने आसपास दिखे तो वे संबंधित अधिकारी तक उसकी शिकायत कर सकते हैं। साथ ही इस पर हुई कार्यवाही की मॉनिटरिंग भी कर सकते हैं।  जिला कलक्टर ने शहर में सार्वजनिक स्थानों, सड़क, पार्क आदि पर गोबर आदि फेंकने वालों को पाबंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एनजीओ गंभीरता के साथ अपना दायित्व निभाते हुए समस्या के समाधान की दिशा मे कार्य करें तथा निगम प्रशासन का सहयोग करते हुए लोगों को भी सफाई रखने के लिए प्रेरित करें। 

सफाई इंस्पेक्टर करें कार्यवाही

गौतम ने कहा कि सफाईकर्मियों के नियमित सफाई करने की बड़ी संख्या में शिकायत मिल रही है। सफाई इंस्पेक्टर इसे गंभीरता से लेें और प्रत्येक सफाईकर्मी का अपनी बीट पर निर्धारित समय पहुंचना सुनिश्चित करें अन्यथा इसे गंभीरता से लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई बारबार समझाइश के बावजूद सड़क पर कचरा डालना बंद नहीं करता है तो ऐसे लोगों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज करवाएं। उन्होंने कहा कि शहर में गंदगी का माहौल अस्वीकार्य है। इस अवसर पर महापौर नारायण चोपड़ा, नगर निगम आयुक्त प्रदीप गवांडे सहित सफाई इंस्पेक्टर उपस्थित थे। बैठक में स्वच्छता प्रहरी संस्थान सहित विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी सुझाव रखे।

शहर में पसरी गंदगी देख भड़के कलक्टर, अफसरों को लगाई फटकार

बीकानेर क्राइम न्यूज : बैंककर्मियों से मिलीभगत कर लगाया पौने नौ लाख का फटका!

कलक्टर ने अधिकारियों से कहा- मिलावटी दूध-मावे के नियमित रूप से लो सैंपल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular