Sunday, May 19, 2024
Hometrendingअब सीबीसी जांच से कर सकते हैं एनीमिया का निदान, हेमेटोलॉजी सेमिनार...

अब सीबीसी जांच से कर सकते हैं एनीमिया का निदान, हेमेटोलॉजी सेमिनार में 12 वक्ताओं ने दिया उद्बोधन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com अब कम्पलीट ब्लड काउंट (सीबीसी) की जांच से खून की कमी एवं उसके विभिन्न कारणों का पता लगाया जा सकता है, महज सीबीसी जांच के माध्यम से डॉक्टर्स पीएचसी स्तर पर भी गुणवत्तापूर्वक क्लिनकल एग्जामिन कर पाएंगे, इससे मरीजों का भार मेडिकल कॉलेज स्तर पर काफी कम होगा, यह कहना है एसएमएस अस्पताल जयपुर के वरिष्ठ आचार्य डॉ. सुधीर मेहता का।

डॉ. मेहता ने होटल पार्क पैरेडाइज में हेमेटोलॉजी विषय पर आयोजित हूए राज्य स्तरीय सेमिनार के दौरान फिजिशियन्स, पीडियेट्रिशियन्स, पैथोलॉजिस्ट प्रशिक्षु डॉक्टर्स को दिये गये अपने उद्बोधन में बताया कि सीबीसी रिपोर्ट के साथ आने वाले ग्राफ्स का अध्ययन करके आज खून से संबंधित बीमारीयों के निदान एवं उसके कारणों का पता लगाया जा सकता है।

कार्यक्रम का उद्गाटन डॉ. गुंजन सोनी, प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक एसपी मेडिकल कॉलेज एवं वरिष्ठ फिजिशियन्श डॉ. धनपत कोचर के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम सचिव डॉ. परमेंद्र सिरोही ने अत्यधिक रक्त गाढ़ा होने के कारणों एवं उसके लक्षण और उपचार के बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम के दौरान डॉ. प्रकाश सिंह ने रक्त में ईओसिनोफिल कोशिकाओं के बढ़न के कारणों एवं उनके इलाज के बारे में अपना व्याख्यान दिया, डॉ. पंकज टांटीया ने बताया कि कितनी मात्रा से ज्यादा हिमोग्लोबिन एवं प्लेटलेट होना हानिकारक होता है एवं उसका इलाज कैसे किया जाता हैं । डॉ. राहुल भार्गव ने पोषण की कमी से होने वाले खून की कमी के बारे में बताया तथा उन्होने जानकारी दी की सभी मरीज जिनमें खून की या प्लेटरेट की कमी होने पर भी खून चढ़ाने की आवश्यकता नहीं होती, बल्की मामूली इलाज से भी रोगी को ठीक किया जा सकता है।

डॉ जीएस तंवर ने एंटीबॉडीज के कारण स्वतः ही खून खराब होने वाली बीमारी (हिमोलैटिक एनिमिया) तथा इसके उपचार के संबंध में जानकारी दी, डॉ. सोनम ने बताया कि रक्त एवं रक्त उत्पाद मरीज को चढ़ाते समय क्या क्या सावधानियां रखनी चाहिए। डॉ. बीके गुप्ता एवं डॉ. विष्णु शर्मा ने हिमोफिलिया रोग (अत्यधिक रक्त स्त्राव) के कारणों, लक्षण एवं उपचार के बारे में बताया, डॉ. आयुषि श्रीवास्तव ने तिल्ली (स्पीलीन) बढ़ने क कारण, लक्षण एवं उपचार के बारे में बताया।

कार्यक्रम में लगभग 250 प्रतिभागी डॉक्टर्स ने हिस्सा लिया, जिसमें प्रमुख प्रतिभागी आईएमए के उपाध्यक्ष डॉ. एसएन हर्ष, इंडियन चेस्ट सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. एम.साबिर, ट्रॉपिकल न्‍यूरोलॉजी सोसायटी के संस्थापक सचिव डॉ. धनपत कोचर शामिल थे। सभी प्रतिभागीयों ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए आयोजन समिति को बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में आयोजक अध्यक्ष डॉ. संजय कोचर ने उपस्थित सभी वक्ताओं एवं प्रतिभागीयों का आभार जताया।

English Version :

Cause of anaemia can be detected even with simple CBC test : Dr. Sudhir Mehta
Haematology conference successfully organised : total 12 speakers gave speech

Bikaner. Simple complete blood count, (CBC) can detect anaemia and its causes by reading graphs along with numerical values given in CBC report. This simple test is available at all PHC, CHC & district hospitals. By this simple CBC, a physician can detect anaemia and its causes and can treat it at peripheral centres.This was said by Dr Sudhir Mehta, senior professor SMS Hospital Jaipur.

Conference was inaugurated by Principal and controller, SPMC Bikaenr Dr Gunjan Soni and Dr Dhanpat Kochar senior physician, retired HOD, Department of medicine Organising secretary, Dr Parmendra sirohi gave a lecture about the signs and symptoms and treatment of hypercoagulable states. Dr Prakash Singh told about the increased eosinophil count and its treatment. Dr Pankaj tantia gave his lecture on symptoms of excessively increased haemoglobin and platelets & its treatment.

Dr Rahul Bhargava gave lecture on anaemia due to nutritional causes and its treatment. He emphasised that in every patient of decreased haemoglobin and decreased platelet count, blood product transfusion is not required rather it can be treated by simple oral treatment.
Dr G.S. tanwar gave his lecture about damage of RBCS due to antibodies (haemolytic anaemia) and its treatment. Dr. Sonam alha described about the blood transfusion procedure and its important precautions to prevent blood transfusion reaction. Dr. BK Gupta and Dr Vishnu Sharma gave lecture on signs, symptoms & treatment of haemophilia disease. Dr. Ayushi Srivastava told about why the spleen size is increased in some patients and how it affects our body About 250 delegates participated in this event specially Dr. S.N. Harsh Vice President IMA, Dr M.Sabir ex-president Indian chest society, Dr. Dhanpat kochar founding secretary of tropical neurologist society. All delegates participated in the event with great enthusiasm and congratulated the organising committee for successful organisation of the event. In the end organising chairman, Dr Sanjay kochar gave thanks to all the speakers and delegates.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular