








बीकानेर abhayindia.com जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने बच्चों को खसरा-रूबेला से मुक्त करने के लिए जिले में चल रहे टीकाकरण महाअभियान में सहयोग नहीं करने वाले चार निजी स्कूल संचालकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
नोडल प्रभारी एवं आरसीएचओ डॉ. रमेश गुप्ता ने बताया कि इनमें बीकानेर के गिन्नाणी क्षेत्र के पिंक मॉडल स्कूल, चौखूंटी स्थित टैगोर मेमोरियल चिल्ड्रन स्कूल, रिडमलसर सिपाहियान का सिपाहियान स्कूल और श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गा बास रामपुरा का सूर्या पब्लिक स्कूल शामिल है। इन स्कूलों ने अब तक अभिभावकों से सहमति भी नहीं ली और ना ही विभाग को जवाब दे रहे हैं। इन स्कूल संचालकों को नोटिस जारी किए गए हैं। कलक्टर कुमार पाल गौतम के अनुसार अभियान में सहयोग नहीं करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।





