Thursday, January 9, 2025
Hometrending...इसलिए जनपथ नहीं, अल्बर्ट हॉल में होगा शपथ समारोह, ये नेता आएंगे...

…इसलिए जनपथ नहीं, अल्बर्ट हॉल में होगा शपथ समारोह, ये नेता आएंगे…

Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। राजस्थान की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार, 17 दिसंबर को अल्बर्ट हॉल पर होगा। इससे पहले यह समारोह जनपथ करने की योजना थी और सरकार ने इसके लिए हाईकोर्ट से अनुमति भी ले ली थी, लेकिन हाईकोर्ट ने शांत क्षेत्र होने के कारण लाउडस्पीकर के लिए सक्षम अधिकारी से अनुमति लेने व ट्रैफिक जाम नहीं होने की शर्त भी लगा दी थी।

इसके साथ ही हाईकोर्ट ने सरकार को समारोह अमरुदों के बाग में करवाने का सुझाव भी दिया था। अदालती आदेश की जानकारी मिलने पर अधिकारियों ने बैठक की और मनोनीत मुख्यमंत्री से बात करने के बाद शपथ ग्रहण समारोह अल्बर्ट हॉल पर करना तय किया है।

इधर, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सीएस डी. बी. गुप्ता ने शनिवार को सचिवालय में आला अधिकारियों की बैठक ली। इसमें पुलिस, पीडब्ल्यूडी सहित कई विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। पीब्डल्यूडी को मंच सहित अन्य जिम्मेदारियां सौंपी गई है। देर शाम कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने अलबर्ट हॉल पहुंचकर निरीक्षण किया।

ये नेता होंगे शामिल

शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवगौड़ा, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस मल्लिकार्जुन खडग़े, लोकतांत्रिक जनता दल के अध्यक्ष शरद यादव, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला, आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, पूर्व उपमुख्यमंत्री बिहार तेजस्वी यादव, बदरुद्दीन अजमल, डीएमके अध्यक्ष एम. के. स्टालिन, कनीमोझी जी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और राजू शेट्टी के शामिल होने की संभावना है।

तीन राज्यों में जीते 519 विधायक, इनमें से 400 करोड़पति

गहलोत सरकार में इन दिग्गज नेताओं को मिल सकती है मिनिस्ट्री…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular