बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। विधानसभा चुनावों में बीकानेर पूर्व सीट से दमदार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे युधिष्ठर सिंह भाटी ने प्रचार अभियान के तहत गुरूवार को आयोजित नुक्कड़ सभा में कहा कि मैं सॉब नहीं सबका साथी बनकर चुनावी मैदान में उतार हूं, उन्होने जोशीले अंदाज में कहा कि मैंं किसी पार्टी का प्रतिनिधी बनकर चुनाव लड़ रहा हूं। हालांकि मुझे बागकी कहकर संबोधित किया जा रहा है लेकिन मैंने बगावत नहीं की है बल्कि चुनावी मैदान में उतर अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं का मान रखा है।
उन्होने कहा कि नामांकन भरने से पहले सब कह रहे थे यह भाटी बैठ जायेगा,लेकिन जनता के दम पर मैदान में उतरा यह भाटी बैठने वालों में नहीं बल्कि सीना तान कर संघर्ष किया है। भाटी ने कहा कि संघर्ष ही मेरा जीवन रहा है,सालों से मैं शहर में गरीब और शोषित वर्ग के लोगों के लिये संघर्ष करता रहा हूं। चुनावी प्रचार के लिये समर्थकों की फौज के साथ जन संपर्क अभियान का एक चरण पूरा कर चुके युधिष्ठर सिंह भाटी ने गुरूवार को प्रचार की मुहिम का दूसरा चरण शुरू करते हुए विधानसभा क्षेत्र के अनेक इलाकों में दस्तक देकर मत और समर्थन की अपील की,प्रचार अभियान के दौरान कई इलाकों में उत्साही लोगों ने युधिष्ठर सिंह भाटी का स्वागत स मान किया तथा इंद्रा कॉलोनी में समर्थकों ने उन्हे केलों से तौला।
टिकट वितरण पर पूछे सवाल टाल गए निजाम, कहा- कांग्रेस को मिलेगा प्रचंड बहुमत