Friday, April 18, 2025
Hometrendingनोपाराम जाखड़ ने डेयरी चेयरमैन का पदभार ग्रहण किया

नोपाराम जाखड़ ने डेयरी चेयरमैन का पदभार ग्रहण किया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान उच्च न्यायालय के फैसले के बाद नोपाराम जाखड़ ने शुक्रवार को उरमूल डेयरी चेयरमैन का पद पुनः सम्भाल लिया। शुक्रवार दोपहर साढ़े बारह बजे उन्होंने भारी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों से आए समर्थकों एवं शुभचिंतकों के जयघोष के बीच चैयरमैन का कार्यभार ग्रहण किया।

आपको बता दें कि राजस्थान सहऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड ने गत 12 अक्टूबर को तीसरी संतान की जानकारी छुपाने का आरोप लगाते हुए नोपाराम को चेयरमैन पद से बर्खास्त कर दिया था। इस फैसले के खिलाफ जाखड़ ने राजस्थान उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। राजस्थान उच्च न्यायालय ने नोपाराम जाखड़ को राहत प्रदान करते हुए राजस्थान सहऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड की ओर से जारी बर्खास्तगी के आदेश को निरस्त कर दिया। इस फैसले के बाद नोपाराम जाखड़ को उरमूल डेयरी प्रबंधन की ओर से बर्खास्त करने का आदेश स्वतः खारिज हो गया और उन्होंने शुक्रवार को पदभार पुनः ग्रहण कर लिया।

डायरेक्टरों की बैठक ली

उरमूल चेयरमैन नोपाराम जाखड़ ने कार्यभार ग्रहण करने के तुरंत बाद डायरेक्टरों की बैठक ली। इसमें किसानों और सहकारी समितियों की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। पिछले काफी समय से पेंडिंग पड़े कार्यों को तुरंत निपटाने का फैसला किया गया। बैठक में उपस्थित लोगों ने एकजुटता प्रदर्शित की। साथ ही मिलकर समस्त कार्य करने और उरमूल के विकास में अपना योगादान देने का आश्वासन दिया। चैयरमैन जाखड़ ने सभी का आभार जताया।जाखड़ के चेयरमैन का पदभार पुन ग्रहण करने पर भारी संख्या में लोगों ने स्वागत किया।

इस अवसर पर समाजसेवी पूर्व लेखाधिकारी सुखराम चौधरी, उरमूल डेयरी के पूर्व डायरेक्टर गंगाराम मूण्ड, समाजसेवी कौशल दुग्गड़, मनोज मूण्ड, सीताराम जाखड़, जयपाल डूडी, गणेशाराम चौधरी, अक्षय मूण्ड, गिरधारी चाहर, शंकरलाल मूण्ड, गोरधन खींचड़, डेयरी के पूर्व चैयरमैन हेतराम बिश्नोई, कॉमरेड हनुमान चौधरी, कांग्रेस नेता व नारी निकेतन समिति की अध्यक्ष शशिकला राठौड़, कांग्रेस नेता शिवलाल गोदारा, बिशनाराम सिहाग, महबूब अली, किसान छात्रावास के अध्यक्ष चेतराम थालोड़, डेयरी संचालक मण्डल सदस्य गोरधन राम बिश्नोई, मोहम्मद अली, रामजस भादू, राकेश गोदारा, उर्जाराम, जाट महासभा के अध्यक्ष भोमराज गाट, युवा छात्रसंघ नेता श्रीकृष्ण गोदारा, हंसराज थोरी, जयदयाल डूडी, गोपाल ज्याणी, भोमाराम गाट, मांगीलाल जाखड़, हाजी खां, पंचायत समिति सदस्य सहीराम गोदारा, प्रह्लाद सिंह मार्शल, खिराजाराम जाखड़, बालूराम गोदारा, भारतीय किसान यूनियन के महासचिव काशीराम मांझू, पूगल पंस सदस्य सहीराम गोदारा, लक्ष्मण जाखड़, भारतीय किसान यूनियन के मीडिया प्रभारी किशोर कुमार जाखड़, युवा कांग्रेस नेता प्रेम कुमारी सीलू, कमाण्डो जीवराज सिंह शेखावत और मनसाराम भाम्भू समेत अनेक लोग उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular