





बीकानेर abhayindia.com बीकानेर जिले में कौशल विकास मंत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य से बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति, बीकानेर द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर के प्रबंध मंडल के पुनर्गठन की स्वीकृति भारत सरकार द्वारा प्राप्त हुई है।
समिति के अध्यक्ष डाॅ. श्रीलाल मोहता ने बताया कि कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा किए गए जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर के प्रबंध मंडल के इस पुनर्गठन के अनुसार अविनाश भार्गव को संस्थान का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। श्रीभार्गव के नेतृत्व में गठित इस प्रबंध मंडल की कार्यावधि आगामी तीन वर्ष के लिए निर्धारित की गई है।
उल्लेखनीय है कि जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर के पुनर्गठित इस प्रबंध मंडल में अध्यक्ष के अतिरिक्त अन्य पांच गैर कार्यालयी सदस्य एवं आठ कार्यालयी सदस्यों सहित कुल 16 सदस्य मनोनीत किए गए हैं। इस प्रबंध मंडल में गैर कार्यालयी सदस्यों में एडवोकेट गिरिराज मोहता, डाॅ. दीपाली धवन, डाॅ. संगीता पुरोहित, उद्यमी कमल कल्ला व मोहिनीदेवी देवाणी एवं एडवोकेट भागीरथ राम कालवा का मनोनयन किया गया हैं।
उल्लेखनीय है कि समिति द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान द्वारा सन् 2001 से बीकानेर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निरक्षरों, नवसाक्षरों, अल्पशिक्षितों एवं सामाजिक एवं आर्थिक रूप से वंचित वर्ग के लोगों के लिए कौशल विकास कार्यक्रमों एवं राष्ट्रीय सरोकार की गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।





