बीकानेर Abhayindia.com युवा साहित्यकार रमेश भोजक समीर को राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर की युवा समारोह आयोजन उप समिति में सदस्य मनोनीत किया गया है। राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर के अध्यक्ष डॉ. दुलाराम सहारण ने 15 सदस्यीय समिति में समीर का मनोनयन किया है। समिति द्वारा प्रदेशभर में साहित्य की विभिन्न विधाओं व विषयों पर केंद्रित युवा समारोहों का आयोजन कर साहित्य की समृद्ध परंपरा को बढ़ाने व आमजन को साहित्य से जोड़ने के लिए कार्य किए जाएंगे।
समीर के मनोनयन पर साहित्यकार संजय आचार्य वरुण, अजितराज, गिरीश पुरोहित, सुनील गज्जाणी, शायर इरशाद अजीज, क़ासिम बीकानेरी, असद अली असद, कवयित्री मोनिका गौड़, मनीषा आर्य सोनी सहित प्रदेश के अनेक साहित्यकारों ने प्रसन्नता जताई है। अकादमी की ओर से उदयपुर के युवा साहित्यकार व अकादमी की सरस्वती सभा के सदस्य प्रवेश परदेशी को युवा समारोह आयोजन समिति के संयोजक पद पर मनोनीत किया गया है।