बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में चल रहे रुद्रा स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में नाईट बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेन्ट सीजन 2 का आरम्भ 27 सितम्बर को हुआ जिसमें कुल 16 टीमों ने भाग लिया।
कमेटी के अध्यक्ष राहुल पुरोहित ने बताया फाइनल मैच 2 सितम्बर को बीकानेर स्ट्राइकर्स और नोखा माहेश्वरी सुपरस्टार के बीच खेला गया जिसमें मुख्य अतिथि पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास रहे। इस मैच में नोखा माहेश्वरी सुपरस्टार विजयी रही। कमेटी के हितेश पुरोहित ने सभी सहयोगियों का धन्यवाद दिया तथा साथ ही सभी पुरस्कार वितरण किए। कार्यक्रम में रूद्रा स्पोर्ट्स एकेडमी के मनीष पुरोहित, आशीष रंगा, कार्तिक नारायण, देवेंद्र जोशी, तरुण जोशी, हिमांशु पुरोहित, मोनू, सुनील, आदित्य, समीर, गौरव, वरुण, केशव किराडू, सोमु, नित्यम, यशराज शामिल रहे।