नोखा Abhayindia.com बीकानेर जिले के नोखा थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ मारपीट करने, मोटरसाइकिल छीन कर ले जाने व हवाई फायर करने का मामला सामने आया है। परिवादी पुरोहितान बास रासीसर निवासी 20 वर्षीय रविन्द्र बिश्नोई पुत्र रामेश्वर लाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आरोपी एकराय होकर आए और उसके साथ मारपीट की तथा मोटरसाइकिल छीन कर ले गए। आरोपियों ने हवाई फायर भी किए।
पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर अहमद अली, शोय़ब अली, इब्राहिम खां, सलीम, रज्जाक, सेमदुीन, राजू, चौरू खां, जलालदुीन, अरबाज, मलेखां, सादक खां, मेहबूब खां व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।