








जयपुर/बीकानेर Abhayindia.com सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की ओर से सोमवार सुबह श्रीगंगानगर जिले के सादुलशहर में छापे मारे गए। दो मकानों पर एनआइए के छापे के दौरान स्थानीय पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। एनआईए की टीम हनुमानगढ़ के पीलीबंगा कस्बे से 5 किलोमीटर दूर डिंगा गांव के गैंगस्टर विक्रम बराड़ के घर पर भी पहुंची है। गैंगस्टर के पिता जगराज बराड़ से पूछताछ कर रही है। विक्रम बराड़ अभी देश से बाहर है।
श्रीगंगानगर एसपी आनंद शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में एनआईए के छापों की पुष्टि की। हालांकि, उन्होंने इससे ज्यादा कुछ बताने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला है। इसलिए ज्यादा जानकारी शेयर नहीं कर सकते हैं। जल्द ही नाम का खुलासा भी हो जाएगा।
आपको बता दें कि 9 मई 2022 को पंजाब में हुए सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में लॉरेंस विश्नोई समेत अन्य गैंग के गैंगस्टर्स का आतंकी कनेक्शन सामने आया है। इसकी जांच के लिए ही सोमवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी की ओर से दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में गैंगस्टर के कई ठिकानों छापे मारे गए हैं।





