बीकानेर abhayindia.com Bikaner Lockdown के बीच गुजरात से पंजाब की तरफ से जा रहे चने की बोरियों से लदे एक ट्रक के चालक ने चंद रूपयों के लालच में डेढ दर्जन सवारियों को लाद लिया। कोलायत इलाके में नोखड़ा हाइवे से गुजर रहे इस ट्रक को पुलिस ने रोका था, चालक और खलासी घबरा गये।
दोनों की घबराहट देखकर पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो चने की बोरियों के पीछे अठ्ठारह लोग सवार मिले, जो गुजरात में मजदूरी के लिये गये थे, लेकिन लॉकडाउन में काम-धंधे बंद हो जाने के कारण बदहाल हालात में वापस पंजाब लौट रहे थे। कोई साधन नहीं मिलने के कारण ट्रक में सवार हो गये थे।
Bikaner के कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में पुलिस की मुस्तैदी के बीच युद्ध स्तर पर सैंपलिंग…
कोलायत पुलिस ने ट्रक चालक और खलासी समेत तमाम सवारियों को एसडीएम के समक्ष पेश कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद राजकीय स्कूल में क्वांराटाइन कर दिया। थाना पुलिस ने ट्रक चालक राजपाल सिंह और खलासी राजदीप खत्री के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का केस दर्ज कर लिया है।