बीकानेर abhayindia.com बीकानेर के स्वास्थ्य विभाग ने आज अम्बेडकर सर्किल पर स्थित दूध डेयरी में कार्रवाई कर दूध व दही के सैप्मल जांच के लिए साथ ले गए है। स्वास्थ्य विभाग ने इस दौरान डेयरी में 100 से अधिक प्लास्टिक की थैलियों में बेचने के लिए रखे दही व दूध को भी नष्ट करवा दिया। प्लास्टिक प्रतिबंध होने के कारण इन थैलियों में रखे दही और दूध को नष्ट करवाने की कार्रवाई की गई।
स्वास्थ्य विभाग की यह कार्रवाई मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा के नत्तृत्व में की गई डॉ. मीणा के साथ इस कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मेहबूब अली सहित विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा बताया कि शुद्ध खाद्य पदार्थ आमजन तक पहुंचे इसके लिए खाद्य पदार्थो की जांच और सैम्पल भरने का काम जारी रहेगा मीणा ने बताया कि आने वाले दिनों में बीकानेर में दूध व दूध से बनने वाली मिठाइयों की जांच की कार्रवाई जारी रहेगी।