बीकानेर abhayindia.com राज्य सरकार की वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए कई लोगों ने अपनी उम्र बढ़ा कर पेंशन प्राप्त की है। ऐसी प्रकरणों की जानकारी मिलने पर जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने प्रशिक्षु आईएएस अभिषेक सुराणा द्वारा करवाई गई जांच में पाया गया कि कई ऐसे लोग हैं जिनकी भामाशाह कार्ड में उम्र 60 वर्ष से कम है, लेकिन वे वृद्धावस्था पेंशन ले रहे हैं।
कलक्टर गौतम ने कहा कि सभी उपखंड अधिकारी तथा सहायक कोषाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में इस पेंशन योजना के पात्र व्यक्तियों का पुन: सत्यापन करवाएंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई फर्जी और अपात्र व्यक्ति पेंशन प्राप्त ना कर लें। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस योजना में जो भी पेंशन प्रकरण प्रारम्भ किए जाए उनमें अनिवार्य सही सत्यापन के बाद ही पेंशन प्रारम्भ करवाएं।
…इसलिए पुलिस ने खोला जुआरियों-सटोरियों के खिलाफ खोला मोर्चा
30 दिनों में हो प्रकरणों का निस्तारण : जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति में प्राप्त प्रकरणों का निस्तारण आगामी 30 दिनों में किया जाए। उन्होंने कहा कि समिति में जो प्रकरण राज्य सरकार के स्तर पर निस्तारित होने हैं उन्हें अगले 15 दिनों राज्य सरकार को भिजवाया जाना सुनिश्चित करें। गौतम ने गुरूवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रकरण की जांच जिस अधिकारी को दी जाए वह स्वयं जांच करेगा, अपने किसी अधीनस्थ से जांच नहीं करवाएगा। यदि ऐसी कोई जानकारी मिली कि अधिकारी ने अधीनस्थ कार्मिक से प्रकरण की जांच करवाई तो सम्बंधित अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
बीकानेर क्राइम : दिनदहाड़े हुई दो वारदातें, अभय कमांड के कैमरों की ऐसी खुली पोल…
अतिक्रमण हटाने के आदेश : यूआईटी की कॉलोनी विवेक नगर में अतिक्रमण की शिकायत पर जिला कलक्टर ने नगर विकास न्यास सचिव अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही तुरंत करें। इसी प्रकार तेजरासर में जोड़ पायतान में अतिक्रमण की शिकायत पर गौतम ने तहसीलदार को अतिक्रमण हटवाने तथा छतरगढ़ से सीमाज्ञान का प्रकरण में कार्यवाही के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान गौतम ने 41 परिवादियों के प्रकरणों की सुनवाई की।
बीकानेर क्राइम न्यूज : पूर्व महिला सरपंच और पति पर धोखाधड़ी का केस दर्ज
बीकानेर पुलिस : …तो अबकी बार जेल में मनेंगी गुंडे-बदमाशों की दीपावली
नोटिस और निलंबन के निर्देश : गौतम ने मजदूर हिताधिकारी की मृत्यु के प्रकरण में उचित कार्यवाही नहीं होने पर तत्कालीन बीडीओ के खिलाफ 17 सीसीए नोटिस जारी करने के आदेश दिए। नोख के मैनसर की सीतादेवी द्वारा सरकारी रिकॉर्ड दिलाने से ग्राम सेवक द्वारा मना करने के प्रकरण में गौतम ने बीडीओ को सम्बंधित ग्राम सेवक को निलम्बित करने के निर्देश दिए। कोलायत के गौडू सहकारी समिति के व्यवस्थापक द्वारा फर्जी व गलत ऋण बनाकर राशि हड़प करने के प्रकरण में जिला कलक्टर ने सेंट्रल कॉपरेटिव प्रबंधक को जांच करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह देखें कि आरोपी के परिवारजनों के अतिरिक्त कितने अन्य लोगों का ऋण स्वीकृत किया गया है। यदि एक भी अन्य व्यक्ति का ऋण स्वीकृत ना मिले तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जाए।