Saturday, May 4, 2024
Hometrendingसलमान के घर के बाहर फा‍यरिंग के मामले में नया अपडेट, दो...

सलमान के घर के बाहर फा‍यरिंग के मामले में नया अपडेट, दो आरोपी वांटेड सूची में शामिल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

मुंबई Abhayindia.com सिने अभिनेता सलमान खान के घर गैलेक्‍सी अपार्टमेंट के बाहर पिछले सप्‍ताह हुई फायरिंग के मामले में नया अपडेट आया है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्‍नोई व उसके भाई अनमोल बिश्‍नोई को आरोपी बनाते हुए वांटेड सूची में शामिल किया है। पुलिस का दावा है कि इस मामले की अब तक हुई जांच में गैंगस्‍टर खिलाफ कुछ सबूत और गवाह मिले हैं। इसके आधार पर दोनों भाइयों को आरोपी बनाया गया है।

आपको बता दें कि क्राइम ब्रांच ने फायरिंग का यह मामला आईपीसी की धारा 506(2), 115, 201 के तहत दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस जल्‍द ही अनमोल बिश्नोई के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर सकती है। इसके अलावा जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई की कस्टडी की मांग करने के लिए कोर्ट में एप्लीकेशन भी दे सकती है।

आपको यह भी बता दें कि सलमान खान के घर के बाद फायरिंग के बाद एक फेसबुक पोस्ट वायरल हुआ था। जिसमें लॉरेंस बिश्नोई के अनमोल बिश्नोई ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। अनमोल बिश्नोई इस समय यूएसए में रहता है। सलमान के घर के बाहर अनजान बाइक सवारों ने 5 राउंड फायरिंग की थी। एक गोली नीचे गिरी, 3 दीवार पर और खिड़की पर लगी। वहीं एक गोली बालकनी के नेट को चीरते हुए घर के अंदर गई। इसी बालकनी पर खड़े होकर सलमान खान अपने फैंस से रूबरू होते हैं। पुलिस ने इस केस के दोनों आरोपियों को गुजरात के कच्छ से गिरफ्तार किया था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular