बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। नयाशहर पुलिस ने सोमवार के पूगल फांटे के पास आम सड़क पर जुआ खेल रहे सात जनों को गिरफ्तार कर लिया। थाना पुलिस ने दो दिन पहले ही एक जने को पकड़ कर उसके पास से सात किलो तीन सौ ग्राम
गांजा बरामद किया था। थाने के नवनियुक्त प्रभारी ईश्वर प्रसाद के नेतृत्व में
जुआरियों की धरपकड़ भी तेज कर दी गई है। इसी के तहत सोमवार को थानाप्रभारी के नेतृत्व में अलग-अलग स्थानों पर सात जुआरियों को गिरफ्तार के उनके पास से हजारों रुपए व सट्टा पर्ची, डोट पेन बरामद किए है। नयाशहर थाना प्रभारी ईश्वर प्रसाद ने बताया कि सट्टा लगाने वालों के खिलाफ सोमवार दोपहर को यह कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि मनोज जाट पुत्र हरिकिशन जाट को 400 रुपए के साथ पकड़ा। इसी प्रकार जस्सूसर गेट के बाहर के निवासी रामनाथ साफी पुत्र दुखई साफी के 1010 रुपए के साथ, माखन भोग के पीछे निवासी गणेश सोनी पुत्र मोतीलाल को 1450 रुपए के साथ पकड़ा। इसी तरह पांचूड़ी मूल के हाल राजीव नगर बीकानेर के निवासी विजय नायक पुत्र जगदीश प्रसाद के 460 रुपए, जस्सूसर गेट के बाहर निवासी बाबूलाल मेघवाल को 340 रुपए के साथ पकड़ा।
इसी तरह जस्सूसर गेट के बाहर रजनी हॉस्पीटल के पीछे के निवासी बाबूलाल आचार्य पुत्र रामलाल के 1600 रुपए साथ और सर्वोदय बस्ती निवासी भरत नायक के 350 रुपएए सट्ट पर्ची व पैन के साथ पकड़ा। इस मामले को लेकर उक्त आरोपियों के खिलाफ 13 आरपीजीओ के तहत मामला दर्ज किया गया है।