बीकानेर Abhayindia.com महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में शोध कार्यो के लिए विद्या परिषद् एवं प्रबन्ध बोर्ड से अनुशंसित शोध आर्डिनेंस-101 को राजस्थान सरकार की सहमति उपरान्त राज्यपाल, राजस्थान एवं कुलाधिपति द्वारा अनुमोदित किया गया। शोध आर्डिनेंस अनुमोदित होने से इस क्षेत्र के विद्यार्थी नवीन आर्डिनेंस से शोध कार्य कर सकेंगे।
मीडिया प्रभारी डॉ. बिट्ठल बिस्सा ने बताया कि इस अवसर पर कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह ने कुलाधिपति का आभार व्यक्त करते हुए राजस्थान सरकार, विश्वविद्यालय प्रबन्ध बोर्ड एवं विद्या परिषद् द्वारा दिये गए सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही शोध आर्डिनेंस तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन के लिए विश्वविद्यालय कुलसचिव यशपाल आहूजा एवं निदेशक शोध डॉ. रविन्द्र मंगल को भी धन्यवाद दिया। साथ ही निदेशक शोध को उपलब्ध सीटों के अनुसार नवीन पंजीकरण करने की प्रक्रिया प्रारम्भ करने के लिए निर्देश प्रदान किये।
राजस्थान : ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव, 29 आईएएस और 16 आईपीएस के तबादले, 6 जिलों में कलक्टर भी बदले
जयपुर Abhayindia.com प्रदेश की गहलोत सरकार ने आज प्रशासनिक स्तर पर बदलाव करते हुए 29 आईएएस और 16 आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है।
कार्मिक विभाग से जारी सूची के अनुसार, जयपुर, बूंदी, जैसलमेर, डूंगरपुर, धौलपुर और अलवर के कलक्टर बदल गए हैं। जयपुर कलक्टर राजन विशाल के विदेश जाने के चलते सरकार ने प्रकाश राजपुरोहित को जयपुर का नया कलक्टर बनाया है।