बीकानेर abhayindia.com शहर की पुलिस को आधुनिक तकनीक से जोडकर आमजन को राहत देने के लिए कलक्टर कुमारपाल गौतम नई व्यवस्था करने जा रहे हैं। मंगलवार को शहर के व्यापारियों व दुकानदारों के साथ कलक्टर बैठक कर रहे थे। इस दौरान दुकानदारों ने उनसे कहा कि अक्सर बदमाशों तथा असामाजिक तत्वों द्वारा दुकान में चोरी के साथ-साथ झगड़े तथा मारपीट की घटनाएं भी कर लेते हैं। इसे रोकने के लिए कुछ बेहतर उपाय होने चाहिए।
इस पर जिला कलेक्टर गौतम ने कहा कि अब एक नवाचार के तहत दुकानों में एक बटन लगाया जाएगा और इसका कनेक्शन संबंधित थाने व चौकी पर होगा, जहां दुकान के बारे में भी लिखा होगा। जैसे ही कोई अप्रिय घटना होती है या घटना होने की आशंका होगी तो दुकानदार द्वारा वह बटन दबाने से तत्काल पुलिस सहायता दुकान तक संदेश पहुंच जाएगा। उन्होंने ज्वेलरी दुकानदारों से यह भी आग्रह किया कि सोने-चांदी के गहने के जहां बनाये जाते हैं उनका वेरिफिकेशन भी करवाएं। इसके अलावा जो कारीगर गहनों का कार्य करते हैं उनका आधार अथवा कोई अन्य पहचान पत्र संबंधित थाने में देकर इसकी भी पड़ताल करा लेनी चाहिए ताकि किसी तरह की संभावित घटना से बचा जा सके।
बीकानेर : दीपावली पर कानून व्यवस्था के होंगे तगड़े बंदोबस्त, कलक्टर ने कहा….
PBM अस्पताल की समस्याओं से मंत्री को कराया अवगत
…. तो इस वजह से राजस्थान में 24 घंटे बंद रहेंगे पेट्रोल पंप
राजस्थान : ट्रक ने मंत्री की गाड़ी को मारी टक्कर, बाल-बाल बचे
बैठक में जिला मजिस्ट्रेट ने पुलिस के अधिकारियों और व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों से कहा कि वह सोशल पुलिसिंग विकसित करें, इसमें आम लोगों को पुलिस के साथ जोड़ा जाए और एनसीसी, स्काउट के बच्चों को भी शामिल करते हुए ऐसी व्यवस्था विकसित करें कि रात के समय जब पुलिस गश्त करती है, तो सभी क्षेत्रों से एक-एक व्यक्ति गश्त में शामिल हो। इससे आमजन में पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय बनने से विश्वास का एक नया माहौल बनेगा, साथ ही अगर कभी देर रात को किसी तरह की जरूरत आमजन को यथा बीमारी या कोई व्यक्ति बाहर से आए तो मकान का एड्रेस बताने आदि में भी सहयोग लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्काउट को जोड़ने के लिए वे दोनों संस्थानों के प्रभारी अधिकारियों को पत्र लिखेंगे।
मुंह पर कपड़ा बांधा तो धारा 144 में कार्यवाही
जिला मजिस्ट्रेट ने पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगर कोई पुरुष या महिला वाहन को मुंह पर कपड़ा बांधकर चलाते हैं तो ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 144 के तहत कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि मुंह पर कपड़ा बांधने वाले को वारदात को अंजाम देने वाले की श्रेणी में माना जाएगा, जो व्यक्ति पकड़ा जाएगा उसे यह साबित करना पड़ेगा कि उसने मुंह पर कपड़ा किस कारण लगा रखा है और वह किसी अपराधिक कार्य करने नहीं जा रहा था। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 107 और 116 में भी कार्रवाई की जाए।
अफ्रीका के खिलाफ क्लीन स्वीप, कप्तान विराट के नाम जुड़ा एक और कीर्तिमान…
एग्जिट पोल आने के बाद हरियाणा और महाराष्ट्र में भाजपा को बहुमत के आसार
गौतम ने कहा कि पुरानी जेल की जो खुली जमीन पड़ी है यहां भी पुलिस समय-समय पर रात के समय गस्त लगाएं, इस क्षेत्र के कुछ लोगों ने व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अवगत करवाया है कि खुली पड़ी भूमि पर असामाजिक तत्व रात को जमावड़ा लगा लेते हैं। उन्होंने कहा कि दीपावली के मौके पर कानून व्यवस्था और यातायात सही से बना रहे इसके लिए आर्मी और बीएसएफ के जवानों का भी सहयोग लिया जाएगा।
बैठक में ये रहे उपस्थित
बैठक में आयुक्त नगर निगम प्रदीप के गंवाडे, अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) शैलेन्द्र देवड़ा, सी.ओ. सिटी सुभाष शर्मा, कोटगेट थाने के एसएचओ धरम पूनिया, नयाशहर एसएचओ ईश्वर प्रसाद, सिटी कोतवाली के राधेश्याम सोनी, एस.आई. किशनाराम, प्रेम खण्डेलवाल, बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के अध्यक्ष जुगल राठी, बीकानेर सर्राफा समिति के अध्यक्ष बजरंग सोनी, सचिव सुनील सोनी, बीकानेर व्यापार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सोनूराज आसुदानी, व्यापार एसोसिएशन के प्रवक्ता श्याम कुमार तंवर, सर्राफा बाजार सदस्य जय सेठिया, बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल सचिव वीरेन्द्र किराड़ू, बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल संरक्षक परिषद के अध्यक्ष अन्नतवीर जैन, जिला उद्योग संघ के सावन पारीक, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी.पी. पचीसिया, करणी उद्योगिक क्षेत्र के अध्यक्ष महेश कुमार कोठारी, बीकानेर व्यापार एसोसिएशन के सचिव उमेश मेहन्दीरता, स्वर्णकार सभा समिति बीकानेर शहर के अध्यक्ष तिलोकचन्द सोनी, श्याम शेहरी आदि उपस्थित थे।