Sunday, May 11, 2025
Hometrendingप्रचंड गर्मी के बीच नया अलर्ट, 23 व 24 को कई संभागों...

प्रचंड गर्मी के बीच नया अलर्ट, 23 व 24 को कई संभागों में चलेगी भीषण लू!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में प्रचंड गर्मी के दौर के बीच मौसम विभाग का नया अलर्ट सामने आया है। विभाग ने अगले 72 घंटे में हीटवेव चलने के साथ तापमान में भी दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज हो सकती है।

विभाग ने 23 और 24 मई को जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, कोटा व भरतपुर संभागों में तापमान 45 से 48 डिग्री दर्ज होने के साथ भीषण हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, अगले चार-पांच दिन दिन के साथ रात का तापमान भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस बढ सकता है।

बहरहाल, प्रदेश में हीटवेव के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। तेज गर्म हवाएं अंगीठी के पास बैठे होने का अहसास करा रही है। आने वाले दिनों में भी मौसम विभाग ने राहत के कोई संकेत नहीं दिए हैं। अगले एक सप्ताह तक तापमान 45 डिग्री या उससे ऊपर रहने का चेतावनी बनी हुई है।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular