Monday, December 23, 2024
Homeबिजनेसदुनिया की सैर कराती है कोलकाता की नेपच्यून टूर, बीकानेर के गजनेर...

दुनिया की सैर कराती है कोलकाता की नेपच्यून टूर, बीकानेर के गजनेर से…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com युग के साथ आजकल हर चीज बदल रही है, ऐसे में जीवन शैली भी बदल रही है। आज भाग दौड़ भरी जिन्दगी हर कोई जी रहा है।

ऐसे में कुछ पल सुकून के मिल सके इसके लिए कई तरह के साधन भी अब उपलब्ध है, खासकर भ्रमण, घूमने-फिरने, सैर सपाटे पर जाने के लिए अब लोगों को ज्यादा दिमागी कसरत नहीं करनी पड़ती, क्योंकि आजकल महानगरों में कई तरह की कंपनियां टूर पैकेज पर काम करती है।

इसी तरह की एक ख्याति प्राप्त कंपनी है, कोलकाता की नेपच्यून टूर एण्ड ट्रेवल्स और नेपच्यून हॉलीडेज यह लोगों को दुनिया की सैर कराती है। साथ ही टूर के लिए ट्रेवल्स की सुविधा मुहैया कराती है। इसमें लोग अपने हॉली-डे पैकेज बुक कराते है। दुनिया में कही भी घूमाने, रहने तक की सुविधा मुहैया कराती है। इनकी शाखाएं कोलकाता, सिलीगुडी, जयपुर में भी है।

बीकनेरी मिट्टी की खुशबू

नेपच्यून की नींव बीकानेर जिले के गजनेर कस्बे के निवासी चंद्र प्रकाश भट्ठड़ और दिनेश कुमार भट्ठड़ ने रखी थी। आज दो दशक(बीस साल) में कंपनी ने टूर-ट्रेवल्स के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान कायम की है।

मरुभूमि की मिट्टी की सौंधी खुशबू जहन में हर समय कायम रहे इसके लिए महानगरों के साथ राजस्थान की राजधानी में भी अपनी एक शाखा खोली, ताकि अपने प्रदेश के वासियों को भी टूर-ट्रेवल्स की विश्व स्तरीय सुविधाएं मिल सके। भट्ठड़ के अनुसार कंपनी टेवल्स एजेन्ट के साथ ही लोगों को दुनिया की सैर कराती है। उनमें खुशियां बांटती है।

कोलकाता की “कलाकार स्‍ट्रीट” में लगती है बीकानेरी जाजम

कोलकाता : स्वास्थ्य के लिए साथी बनेगी बंगाल सरकार, हेल्थ कार्ड बनवाने के लिए पहुंची महिलाएं

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular