Saturday, May 4, 2024
Homeराजस्थानराजस्‍थान में इंजीनियरिंग कॉलेज खस्‍ताहाल, लेकिन ईसीबी में इस बार बढ़े प्रवेशार्थी

राजस्‍थान में इंजीनियरिंग कॉलेज खस्‍ताहाल, लेकिन ईसीबी में इस बार बढ़े प्रवेशार्थी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर/बीकानेर Abhayindia.com प्रदेश में संचालित इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेने वाले स्‍टूडेंटस की संख्‍या लगातार घटती जा रही है। इससे कई कॉलेज खस्‍ताहाल है। इस साल बार-बार प्रवेश की तारीखें बढ़ाने के बाद भी प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में इस बार भी काफी संख्‍या में सीटें रिक्‍त रह रही है।

जानकारी के अनुसार, एकीकृत प्रवेश व्यवस्था रीप के तहत राज्‍य के 86 इंजीनियरिंग कॉलेजों की 33 हजार 912 सीटों पर महज 5 हजार 687 विद्यार्थी ही प्रवेश लेने पहुंचे हैं। जयपुर, जोधपुर, कोटा और अलवर के कुछ निजी कॉलेज तो ऐसे थे जिनमें सीटें तीन सौ से चार सौ थी. लेकिन इनमें एडमिशन नाममात्र रहा। बहरहाल, काफी संख्‍या में सीटें रिक्‍त रहने के कारण प्रवेश के लिए तीसरी बार तिथि बढ़ाकर इसे 31 दिसंबर तक कर दिया गया।

इधर, इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर (ईसीबी) में इस बार पिछले सत्र से ज्‍यादा विद्यार्थियों ने प्रवेश के लिए आवेदन किया है। प्राचार्य जयप्रकाश भांभू ने बताया कि इस बार अब तक करीब साढे चार सौ प्रवेश हो चुके है, यह संख्‍या पिछले साल से कुछ ज्‍यादा रही है।

आपको बता दें कि राजस्‍थान में वर्ष 2018-19 में इंजीनियरिंग कॉलेजों की संख्‍या करीब 104 कॉलेज थी, जो 2019-20 में घटकर 95 रह गई। बताया जा रहा है कि इस सत्र में कॉलेजों की संख्या फिर कम होकर 86 ही रह गई।

कांग्रेस में कोई फूट नहीं, बीजेपी में हैं सीएम के 8 दावेदार : डोटासरा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular