







बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान जाट महासभा में बीकानेर जिले के नगर निगम वार्ड न. 20 बंगलानगर के अध्यक्ष पद पर नेमीचंद कुलड़िया को नियुक्त किया गया है। नेमीचंद कुलड़िया अपनी वार्ड कार्यकारणी का गठन कर जिला अध्यक्ष को सूचित करेंगे। इस मौके पर मौजूद हरिकिशन कुलडिया, भोमराज गाट, रूघाराम कुलडिया, सुनील, दानाराम कस्वां, बेगाराम लेघा, अलसीराम गोदारा, जगदीश मूंड, मोना सरदार डूडी, ओमप्रकाश कूकणा, बाबुलाल मूड, गंगाराम कूकणा, भैराराम, रामेश्वर गोदारा, मोहित, भवानी, कैलाश चौधरी, मोनिका गोदारा, मोनिका कुलडिया, सुमन, प्रांजल, आयुष ने नेमीचंद कुलड़िया की नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त की।
बीकानेर में अतिक्रमण हटने पर मिलेगी नए कॉलेज के लिए जमीन, न्यास ने शुरू कर दी कवायद
राजस्थान : मार्च में अबकी बार रहेगी मई-जून जैसी गर्मी, पारा जाएगा 40 पार…
गणगौर मेले के उपलक्ष्य में, 24 मार्च को आधे दिन का अवकाश घोषित



