Tuesday, May 13, 2025
Hometrendingआरएसवी के एनसीसी कैडेट्स ने प्राप्त किया ए सर्टिफिकेट

आरएसवी के एनसीसी कैडेट्स ने प्राप्त किया ए सर्टिफिकेट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित आरएसवी हायर सेकेंडरी विद्यालय में गत 3 वर्षों से एनसीसी के विद्यार्थियों की विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। आज सेवंथ राज बटालियन एनसीसी बीकानेर के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के दसवीं और ग्यारहवीं के एनसीसी 25 कैडेट को ए सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर कर्नल जी. एस. भाटी ने विद्यार्थियों को अपने कर कमलों से सर्टिफिकेट प्रदान किए। कर्नल ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन में अनुशासन, नियमितता एवं लक्ष्य की प्राप्ति के प्रति सदैव प्रयासरत रहना चाहिए। अपने उद्बोधन में कर्नल ने कहा की एनसीसी विद्यार्थी को एक अच्छे नागरिक बनने के लिए प्रेरित करती है। साथ ही ड्रेस कोड भी जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। एनसीसी के विद्यार्थी को अपनी ड्रेस पर सदैव गर्व होना चाहिए। जीवन में आगे बढ़ने के लिए सदैव प्रयासरत रहना चाहिए, निर्भय होकर अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रयत्न करना चाहिए। एनसीसी के महत्व को भी स्पष्ट किया गया। कार्यक्रम का संचालन नीरज श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय में एनसीसी के एएनओ सवाई सिंह भाटी एवं विक्रम सिंह राजवी ने कैडेट्स को प्रोत्साहित किया। कर्नल जी. एस. भाटी का स्वागत नीरज श्रीवास्तव, विक्रम सिंह राजवी एवं सवाई सिंह भाटी ने माल्यार्पण कर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया।

 

राजस्‍थान : तीन नेताओं को कैबिनेट मंत्री का दर्जा देने पर उपनेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने उठाए सवाल….

शिक्षा मंत्री डॉ. कल्‍ला ने कहा- समायोजित शिक्षाकर्मियों के पेंशन मामले में सीएम से करेंगे बात…

बीकानेर : यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों की सहायता के लिए ई पोर्टल लॉन्च…

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular