Sunday, April 20, 2025
Hometrendingनवदीप बीकानेरी का आखातीज पर नया गीत “किन्नौ गुड़क रियो” लॉन्च, देखें...

नवदीप बीकानेरी का आखातीज पर नया गीत “किन्नौ गुड़क रियो” लॉन्च, देखें वीडियो…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के नामचीन गीतकार एवं गायक नवदीप बीकानेरी ने हर साल की भांति बीकानेर स्थापना दिवस आखातीज के अवसर पर अपना नया गीत “किन्नौ गुड़क रियो” लॉन्च कर दिया है। गुरुवार को यह गीत लॉंच होते ही पतंगबाजों की जुबान पर चढ गया। महज कुछ ही मिनटों में गीत को हजार पार व्‍यूज मिल गए।

आपको बता दें कि इस गीत के निर्माता गोविंद सारस्वत है। उनके यूट्यूब चैनल गोवी जिजीवाला पर इस गीत को देखा और सुना जा सकता है। नवदीप बीकानेरी ने पहले भी आखातीज के मौके पर गीत लॉंच किए और वे हिट भी हुए।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular