जयपुर abhayindia.com सूर्य का रोहिणी में प्रवेश आज यानी 25 मई को रात 8:26 बजे हो रहा है। रोहिणी की कक्षा में सूर्य का संचरण करीब 15 दिन यानी 8 जून शाम 6:13 बजे तक रहेगा। इन 15 दिनों में शुरूआती नौ दिन नौतपा के माने जाते हैं। ज्योतिषीय गणना के अनुसार नौतपा में 3 दिन 25, 26 औैर 27 मई तक भीषण गर्मी रहेगी। इस दौरान आंधी के साथ बरसात का भी योग बनेगा। इसमें बूंदाबांदी औैर हल्की बारिश होने के आसार बनेंगे।
इसके अगले तीन दिन 28, 29 औैर 30 मई को उमस बढ़ने के साथ हल्की बारिश होने के आसार बढ़ेंगे। 31 मई औैर 1 व 2 जून को तेज हवा चलने औैर आंधी-तूफान के साथ बारिश के योग बन रहे हैं।
मान्यता है कि नौतपा के दौरान ग्रहों का दृष्टि संबंध तथा चंद्र का दैनिक संचार की गणना से अलग-अलग राशियों से संपर्क होता है। ऐसे में तपिश या पानी गिरने की स्थिति बनती है। खगोलीय मान्यता के अनुसार 15 दिन अर्थात् सूर्य के रोहिणी नक्षत्र के संचरण में चंद्रमा का गोचर क्रमश: कुंभ, मीन, मेष, वृषभ, मिथुन व कर्क राशियों से संचरण होगा।
जानकारों की मानें तो बीते तीन वर्षों में नौतपा के दौरान बारिश हुई थी। इस बार भी मौसम विभाग का अनुमान है कि नौतपा के दौरान बारिश होने के आसार ज्यादा है, लेकिन इसके पहले तेज गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ेगा।
घुटना प्रत्यारोपण के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा बाहर, बीकानेर में….