Thursday, January 16, 2025
Hometrendingनौतपा : पहले तपाएगा, फिर बरसेगा, आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम का...

नौतपा : पहले तपाएगा, फिर बरसेगा, आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com सूर्य का रोहिणी में प्रवेश आज यानी 25 मई को रात 8:26 बजे हो रहा है। रोहिणी की कक्षा में सूर्य का संचरण करीब 15 दिन यानी 8 जून शाम 6:13 बजे तक रहेगा। इन 15 दिनों में शुरूआती नौ दिन नौतपा के माने जाते हैं। ज्‍योतिषीय गणना के अनुसार नौतपा में 3 दिन 2526 औैर 27 मई तक भीषण गर्मी रहेगी। इस दौरान आंधी के साथ बरसात का भी योग बनेगा। इसमें बूंदाबांदी औैर हल्की बारिश होने के आसार बनेंगे।

arjunram meghawal aabhar
arjunram meghawal aabhar

इसके अगले तीन दिन 2829 औैर 30 मई को उमस बढ़ने के साथ हल्की बारिश होने के आसार बढ़ेंगे। 31 मई औैर 1 व 2 जून को तेज हवा चलने औैर आंधी-तूफान के साथ बारिश के योग बन रहे हैं।

मान्यता है कि नौतपा के दौरान ग्रहों का दृष्टि संबंध तथा चंद्र का दैनिक संचार की गणना से अलग-अलग राशियों से संपर्क होता है ऐसे में तपिश या पानी गिरने की स्थिति बनती है। खगोलीय मान्यता के अनुसार 15 दिन अर्थात् सूर्य के रोहिणी नक्षत्र के संचरण में चंद्रमा का गोचर क्रमश: कुंभमीनमेषवृषभमिथुन व कर्क राशियों से संचरण होगा।

जानकारों की मानें तो बीते तीन वर्षों में नौतपा के दौरान बारिश हुई थी। इस बार भी मौसम विभाग का अनुमान है कि नौतपा के दौरान बारिश होने के आसार ज्यादा हैलेकिन इसके पहले तेज गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ेगा।

घुटना प्रत्यारोपण के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा बाहर, बीकानेर में….

हजारों संविदाकर्मियों का वेतन अटका, काम बंद की चेतावनी….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular