








बीकानेर Abhayindia.com दि इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया की बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष का जसवंत सिंह बैद ने बताया कि आज शिव वैली स्थित आईसीआईसीआई भवन में ब्रांच लेवल पर का विद्यार्थियों के लिए का स्टूडेंट नेशनल टैलेंट सर्च 2024 के अंतर्गत पिच डेक और ऐसे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें होने वाले विजेताओं को क्षेत्रीय स्तर पर जाना होगा।
ब्रांच सिकासा अध्यक्ष के राहुल पचीसिया ने कहा कि इसमें निर्णायक हिमांशी राठौड थी जिन्होंने बहुत ही बारीकी से विद्यार्थियों का आकलन करके निर्णय सुनाया। जिसमें पिक डेक में तनुश्री बजाज, रोहित बाबरवाल टीम विजेता रही। वहीं, अश्लेषा कच्छावा व विजेता व मयंक सोनी उपविजेता रहे। विजेताओं को प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र देखकर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में ब्रांच सचिव सीए अभय शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यकारी सदस्यों ने निर्णायक सीए हिमांशी राठौड को प्रतीक चिन्ह देकर उनका सम्मान किया।





