Thursday, January 9, 2025
Hometrendingनालंदा एलुमिनी मीट कार्यक्रम 15 जून को

नालंदा एलुमिनी मीट कार्यक्रम 15 जून को

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान नालन्दा पब्लिक स्कूल व कोचिंग सेन्टर में पढ़कर वर्ष 1991 से 2002 समयावधि में दसवीं उत्तीर्ण करने वाले पूर्व विद्यार्थियों द्वारा नालन्दा एलुमिनी मीट-2024 कार्यक्रम शनिवार 15 जून को रखा गया है।

कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि नालन्दा पब्लिक स्कूल व कोचिंग सेन्टर में पढ़कर वर्ष 1991 से वर्ष 2002 समयावधि में दसवीं उत्तीर्ण करने वाले पूर्व विद्यार्थियों द्वारा एलुमिनी मीट कार्यक्रम 2024 रखा गया है। स्कूल से पढ़े विद्यार्थी आज विभिन्न सरकारी व निजी क्षेत्रों में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे है तो कुछ स्वयं का व्यवसाय एवं कुछ कुशल गृहणियों के रूप में गृह प्रबंधन की भूमिका निभा रही है। ये सभी एलुमिनी 15 जून को होने वाले इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पिछले एक माह से तैयारियों में जुटे हुए है।

नालन्दा स्कूल परिसर में होने वाले इस कार्यक्रम में सभी पूर्व गुरुजनों से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उनका वंदन (सम्मान) किया जायेगा। तत्पश्चात सभी पूर्व छात्र व छात्राओं का परिचय व अंत मे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन रखा गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular