







नागौर abhayindia.com नागौर जिले में चोरी के आरोप में दो दलित युवकों की बेरहमी से पिटाई की गई। दरिंदों ने इस पिटाई का वीडियो भी बनाया। वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग हैरान रह गए और देश में एक बार फिर दलित उत्पीड़न को लेकर बहस शुरू हो गई। वीडियो में दिखा कि दरिंदो ने दलित युवकों के प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डाला और स्क्रूड्राइवर का भी इस्तेमाल किया। दलित उत्पीड़न पर राजस्थान का सियासी माहौल गरमाया हुआ है।
आज नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पीड़ितों के घर मिलने पहुंचे। बेनीवाल ने पीड़ित परिवारों की एक -एक लाख रुपये की आर्थिक नगद मदद भी की।
नागौर के दलित उत्पीडन मामले में आज पीड़ितों के घर जाकर मिला और मेरी तरफ से एक -एक लाख रुपये की आर्थिक मदद नगद देकर आया ! @RLPINDIAorg pic.twitter.com/gbNP1wyI8v
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) February 23, 2020
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुवे कहा …..





