Saturday, July 19, 2025
Hometrendingबीकानेर में पति-पत्‍नी के मर्डर का हुआ खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, जानें-...

बीकानेर में पति-पत्‍नी के मर्डर का हुआ खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, जानें- कैसे दिया वारदात को अंजाम…

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के मुक्ताप्रसाद नगर थाना क्षेत्र के एक घर में घुसकर पति-पत्नी के जघन्य हत्याकाण्ड का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

घटनाक्रम के अनुसार, गत 15 जुलाई को मुक्ताप्रसाद नगर सेक्टर नम्बर 04 मकान नम्बर 13 में निवासरत वृद्ध दम्पती की अज्ञात लोगों द्वारा लूटपाट कर हत्या कर दी गई। पड़ौसियों को मृत शरीर की बदबू आने पर पुलिस को सूचना मिली जिस पर ताला तोड़कर मकान में प्रवेश करने पर वृद्व दम्पती के सड़े गले शव मिले जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई।

टीम का कार्य व भूमिका

घटना के गंभीर होने व मृतकगण वरिष्ठ नागरिक होने के कारण तत्काल ओमप्रकाश पासवान महानिरीक्षक पुलिस के निर्देशन में कावेन्द्रसिंह सागर जिला पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सौरभ तिवाड़ी, विशाल जागिंड़ आईपीएस एवं वृत्ताधिकारी श्रवण दास, थानाधिकारी पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर विजेन्द्र सीला पुनि. ने घटनास्थल का बेहद बारिकी से निरीक्षण किया व घटनास्थल पर कैम्प किया गया। मौके पर एफएसएल, एमओबी टीम व श्वान दल को बुलाया गया, बीकानेर पुलिस ने इस प्रकरण को बेहद गंभीरता से लेकर तुरन्त प्रभाव से अलग-अलग टीमें गठित की गयी। टीमों द्वारा तत्परता से कार्य शुरू किया गया। टीमों के द्वारा मुखबिर तंत्र मजबूत किये व घटनास्थल के आस-पास व बीकानेर से आने जाने रास्ते पर करीब 80 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चैक किये गये तथा घटनास्थल से तकनिकी साक्ष्य भी एकत्रित कर कार्य प्रारंभ किया गया। आसूचना तथा सम्पूर्ण अलग–अलग तकनिकी साक्ष्यों व मोबाईल डाटा विश्लेषण के आधार पर पुलिस टीम ने कडी मेहनत व लग्न से कार्य करते हुये कड़ी से कड़ी जोड़कर डबल मर्डर में शामिल आरोपियों को चिन्हित कर आरोपीयों की तलाश कर दस्तयाब कर बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया।

हत्याकाण्ड को अंजाम देने
का कारण व तरीका

उक्त आपराधिक वारदात में मुख्य षडयन्त्रकर्ता अरूण ओझा व उसकी पत्नी प्रियंका मृतकगण के मकान में बतौर किरायेदार निवास करते थे, जहां पर पत्नी प्रियंका के माता-पिता व भाई भी आकर रूकते थे। इसी दौरान मकान मालिक से बात होने के कारण अरूण ओझा द्वारा मकान खाली कर दिया गया परन्तु अरूण ओझा के ससुर कर्मवीर व साला प्रियांशु मृतक मकान मालिक गोपाल वर्मा के लगातार सम्पर्क मे थे। आरोपी कर्मवीर तंत्रविद्या के नाम पर लगातार मृतक परिवार से सम्पर्क बनाया हुआ था उसी के चलते आरोपी कर्मवीर की अच्छी जानकारी मृतक परिवार से हो गई थी। इसी बात का फायदा उठाते हुए आरोपियों ने षडयन्त्रपूर्वक वृद्व दम्पती का अकेला निवास करना जानकर अन्य आरोपीगणों से पूर्ण प्लानिंग से बाहर के अन्य आरोपियों की सहायता से 13.07.2025 को रात्रि करीब 09-10 पीएम के बीच घर मे घुसकर वृद्ध दम्पती का गला घोंटकर हत्या कर दी व मकान में तलाशी कर जेवरात व नगदी लूटकर ले गये व जाते समय मुख्य द्वार पर ताला लगा गये ताकि किसी को शक नही हो व घटना का पता नहीं लगे।

घटना के कुछ दिन बाद घर से बदबू आने पर लोगों द्वारा सूचना मिलने पर घटना के बारे में जानकारी प्राप्त हुई। आरोपियों द्वारा वर वक्त घटना हॉल मे लगे टीवी की आवाज तेज कर दी जिससें की मृतकगण की आवाज (चीख) बाहर नही जा सके। आरोपियों द्वारा बेहद शातिराना तरीके से घटना को अंजाम दिया।

गिरफ्तार मुल्जिमान
  1. अरूण कुमार पुत्र इन्द्र चन्द ओझा उम्र 28 वर्ष निवासी औझा सारस्वत भवन धर्म नगर द्वार के बाहर पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर
  2. रोहित बंसल पुत्र विजय बंसल उम्र 24 वर्ष निवासी हाउस नम्बर 43 ऋषि मार्ग लोनी गाजियाबाद उतर प्रदेश
  3. प्रिया सिसोदिया पुत्री कर्मवीर वाल्मिकी उम्र 23 वर्ष निवासी आवास विकास टोनिका सीटी लोनी गाजियाबाद उतर प्रदेश
गिरफ्तार करने वाली टीम

विजेन्द्र सीला पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर

विश्वजीतसिंह पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना कोटगेट जिला बीकानेर

जसवीर उनि. थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जिला बीकानेर

विक्रम तिवाड़ी उनि थानाधिकारी पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर

रेणु बाला उनि पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर जिला बीकानेर

राजेन्द्र कुमार उनि पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर जिला बीकानेर

दीपक यादव सउनि साईबर सैल जिला बीकानेर

रामकुमार एचसी 3010 पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर जिला बीकानेर

हेतराम एचसी 153 पुलिस थाना कोटगेट जिला बीकानेर

कैलाश कानि 2177 पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर जिला बीकानेर

छगनलाल कानि 1223 पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर जिला बीकानेर

संजय कानि 1033 पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर जिला बीकानेर

रवीन्द्र कानि 738 पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर जिला बीकानेर

पंकज कानि 1035 पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर जिला बीकानेर

काशीराम कानि 1739 पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर जिला बीकानेर

संजु मकानि 1940 पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर जिला बीकानेर

श्रीराम कानि साईबर सैल जिला बीकानेर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular