










बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। शहर के कोटगेट थानान्तर्गत आपसी झगड़े के दरम्यान हुई चाकूबाजी में एक युवक की मृत्यु हो गई। पुलिस के मुताबिक मृतक युवक का नाम लालचंद उर्फ लक्की (24) पुत्र मदनलाल पंवार (माली) हैं। बताया जाता है कि प्रेम-प्रसंग के चलते झगड़ा हुआ था।
पुलिस ने बताया कि यह वारदात बीती रात की है। इस संबंध में मृतक के भाई जेल रोड गुजरों का मोहल्ला निवासी मनोज कुमार पुत्र मदनलाल ने कोटगेट पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि बीती रात करीब दस बजे उसके पास वासुदेव नामक लड़के को फोन आया उसने बताया कि ओमप्रकाश जीनगर व लालचंद के बीच झगड़ा हो गया। झगड़े में चाकू लगने से लालचंद गंभीर घायल हो गया है। उसे अनिल व चोरूलाल पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर गये है। इलाज के दौरान लालचंद की मौत हो गई। पुलिस ने फिलहाल मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
शराब पीने से मना किया तो रेस्टोरेंट में कर गए तोडफ़ोड़, केस दर्ज





