बीकानेर abhayindia.com जिले के कतरियासर गांव में बुधवार रात हुए दिल दहलाने वाले हत्याकांड में बेटे ने लाठियों से पीट-पीट कर अपने पिता की हत्या कर दी। वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची जामसर पुलिस ने जांच पड़ताल कर मृतक का शव कब्जे में लेकर पीबीएम होस्पीटल की मोर्चरी में भिजवा दिया।
एसएचओ जामसर गौरव खिडिय़ा ने बताया कि कतरियासर गांव में देर रात हुई वारदात के दौरान हेतराम मेघवाल ने घरेलू कलेश के चलते शराब के नशे में अपने पिता कुंभाराम मेघवाल पर लाठियों से ताबड़तोड़ ढंग से हमला कर दिया, सिर में गंभीर चोट लगने पर कुंभाराम की मौके पर ही मौत हो गई।
बीकानेर में कोरोना अपडेट : अब तक 76 मरीज हुए ठीक, अब 29 एक्टिव केस…
बीकानेर में एक और कोरोना पॉजीटिव केस आया सामने, जयपुर से…
देश में कोरोना : बीते 24 घंटों के दौरान रिकार्ड 9304 मामले आए सामने
पुलिस के अनुसार हेतराम ने बीच बचाव करने आई अपनी मां पर भी हमले का प्रयास किया। वारदात की प्रारंभिक जांच पड़ताल में पुलिस को यह भी पता लगा है कि घरेलू विवाद के मामले को लेकर बुधवार अपरान्ह भी बाप-बेटे के बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद देर रात हेतराम ने अपने पिता की लाठियों से पीट पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी हेतराम को निगरानी में ले लिया है। थाना पुलिस ने इस मामले में मृतक कुंभाराम के सगे भाई की रिपोर्ट पर हेतराम के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।