बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के केंद्रीय जेल में एक कैदी ने दूसरे कैदी पर ईंट से हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, आरोपी बुधराम नायक जेल में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा है। देर रात आरोपी ने बैरक में सो रहे कैदी मोहम्मद साजिद हुसैन के सिर पर ईंट से हमला कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीबीएम अस्पताल भेजा गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, दोनों हनुमानगढ़ के रहने वाले है। दोनों में किसी बात को लेकर के तनातनी हो रखी थी। बीछवाल थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतक मोहम्मद साजिद हुसैन सजायाफ्ता था।