बीकानेर abhayindia.com गजनेर थानान्तर्गत गुरुवार रात बीकानेर के एक व्यवसायी की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। घटना के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
गजनेर थानाप्रभारी अमर सिंह ने बताया कि कोटड़ा के ढ़ाणी में एक युवक की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान बीकानेर के डागा चौक निवासी राजेश डागा (48) के रूप में हुई है। फिलहाल युवक के शव को पीबीएम मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। युवक की हत्या क्यों और किसने की यह पता लगाया जा रहा है। शुरूआती जांच में पता चला है कि राजेश डागा व कुछ अन्य जने कार में कोटडा से बीकानेर आ रहे थे। रास्ते में अज्ञात जनों से किसी बात को लेकर झगडा हो गया। बाद में अज्ञात जनों ने उसके साथ मारपीट की।