Thursday, May 2, 2024
Homeबीकानेरमूंधड़ा पुरस्कार : माहेश्वरी मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

मूंधड़ा पुरस्कार : माहेश्वरी मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com श्रीकृष्ण माहेश्वरी मण्डल के तत्वाधान में आज स्थानीय टाउन हाॅल में 35वाँ सेठ गिरधरदास जगमोहनदास मूंधड़ा जिलास्तरीय माहेश्वरी मेधावी छात्र-छात्राओं के पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

मण्डल के मीडिया प्रभारी पवन राठी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीपप्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर सामूहिक रूप से महेश वंदना का भी गायन किया गया।
मण्डल के अध्यक्ष नारायण बिहाणी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयदीप बिहाणी (अध्यक्ष सेठ गिरधारीलाल बिहाणी शिक्षा ट्रस्ट, श्रीगंगानगर), स्वागताअध्यक्ष शशिमोहन मूंधड़ा (उद्योगपति), कार्यक्रम अध्यक्ष नोखा निवासी श्रीनिवास झंवर, मुख्यवक्ता पी.बी.एम. हाॅस्पीटल के असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅं. अनन्त राठी व प्रमुख समाजसेवी मूंधड़ा परिवार के सदस्य हरिमोहन मूंधड़ा थे। सम्मान समारोह में बीकानेर जिले के 180 प्रतिभावान मेधावी छात्र-छात्राओं को मोमेन्टो देकर पुरूस्कृत व सम्मानित किया गया, जिसमें सैकेण्डरी 46, सीनीयर सैकेण्डरी 56, स्नातक 36, स्नातकोत्तर 17 एवं प्रोफेशनल डिग्री जैसे- सीए, आईसीडब्ल्यूए, सीएस, एमबीए, बीई, बीटेक, एमबीबीएस, एमएस एमडी, बी-फार्मा, एम-फार्मा, एलएलबी, एलएलएम, पीएचडी, बीएड, एमएड सहित कुल 180 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
सैकेण्डरी में प्रिंस मिमाणी (99 प्रतिशत), सीनीयर सैकेण्डरी एकता चाण्डक (95 प्रतिशत) एम.एस.सी. में श्रुति चाण्डक (83 प्रतिशत), असिस्टेंट प्रोफेसर संस्कृत विभाग के मनीष चाण्डक, एमबीबीएस में प्रिया टावरी व सीए के लिए आनन्द राठी आदि भी शामिल है।

…इसलिए एक ही गाडी में सवार हुए डॉ. कल्‍ला, कलक्‍टर कुमार और एसपी, देखें वीडियो

कार्यक्रम के प्रारंभ में श्रीकृष्ण माहेश्वरी मण्डल के गोपालकृष्ण मोहता ने मण्डल की गतिविधियों पर संक्षिप्त प्रकाश डाला। स्वागताध्यक्ष शशिमोहन मूंधड़ा ने अपने स्वागत उद्बोधन में आये हुए सभी अतिथियों एवं गणमान्य लोगों का स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डाॅ. अनन्त राठी ने अपने ऊर्जावान उद्बोधन में वर्तमान में बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए उच्च श्रेणी से उत्तीर्ण होने के लिए कुछ आवश्यक टिप्स बताये, जिसके माध्यम से शैक्षणिक क्षेत्र में श्रेष्ठता प्राप्त की जा सके। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयदीप बिहाणी ने सारगर्भित उद्बोधन देते हुए माहेश्वरी समाज में शिक्षा के क्षेत्र में उत्तरोत्तर वृद्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सीनीयर सैकेण्डरी की वरियता सूची में टाॅप 10 में आने पर मेधावी छात्र-छात्राओं को आगामी निःशुल्क शिक्षण कार्य उपलब्ध करवाने की बात की।
कार्यक्रम अध्यक्ष नोखा निवासी श्रीनिवास झंवर ने मण्डल एवं मूंधड़ा परिवार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस कार्यक्रम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए वर्तमान में ऐसे कार्यक्रमों की आवश्यकता पर प्रकाश डाला व इस कार्य हेतु बधाई दी।  संचालन श्रीकृष्ण माहेश्वरी मण्डल के मीडिया प्रभारी पवन राठी ने किया। मण्डल के कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा आये हुए सभी अतिथियों को मण्डल की ओर से स्मृति चिन्ह भी भेंट किये गये।
कार्यक्रम के अन्त में मण्डल के अध्यक्ष नारायण बिहाणी ने आये हुए सभी अतिथियों, आगन्तुकों, कार्यकारिणी सदस्यों व विभिन्न मीडिया क्षेत्र से आये लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। मण्डल के उपाध्यक्ष किसन चाण्डक व शिक्षामंत्री मनोज बिहाणी के अनुसार आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से मगनलाल चाण्डक, मनमोहन लोहिया, जगदीश कोठारी, घनश्याम कल्याणी, नवरतन द्वारकाणी, आनन्द पेड़िवाल, कालू राठी, मनमोहन कल्याणी, भवानी राठी, राजेन्द्र राठी (श्रीगंगानगर), पुरुषोत्तम तापड़िया (नोखा), सुमन मूंधड़ा (नापासर), सुरेश कोठारी, रामकुमार राठी, राजेश बिन्नाणी, विनोद दम्माणी, दाऊ बिन्नाणी, श्याम सुन्दर चाण्डक (पूर्व पार्षद), बाबूलाल मोहता, ओम करनाणी, नवल राठी आदि सदस्य भी उपस्थित थे।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular