Tuesday, November 18, 2025
Hometrendingसांसद को जान से मारने की धमकी, पकड़ा गया आरोपी, पूछताछ में...

सांसद को जान से मारने की धमकी, पकड़ा गया आरोपी, पूछताछ में किया खुलासा…

AdAdAdAdAdAd

जयपुर Abhayindia.com बांसवाड़ा-डूंगरपुर से भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) सांसद राजकुमार रोत को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने शराब के नशे में यह टिप्पणी की थी।

आपको बता दें कि यह मामला 7 अक्तूबर का है। सांसद राजकुमार रोत उदयपुर में आदिवासी मुद्दों को लेकर एक प्रेसवार्ता कर रहे थे, जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग सोशल मीडिया पर की जा रही थी। इसी दौरान बांसवाड़ा निवासी चंद्रवीर सिंह परिहार ने लाइव में कमेंट किया कि जो कोई राजकुमार रोत को गोली मारेगा, मैं उसे 1 करोड़ रुपये इनाम दूंगा। यह कमेंट तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद सांसद की सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर चिंता बढ़ गई। इधर, सांसद ने इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए उदयपुर साइबर थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने साइबर जांच शुरू की और आईपी एड्रेस के आधार पर आरोपी की पहचान कर ली।

गिर्वा डीएसपी सूर्यवीर सिंह के अनुसार, उदयपुर और डूंगरपुर की संयुक्त पुलिस टीम ने जांच के बाद आरोपी चंद्रवीर सिंह परिहार (65), निवासी धूल जी का गड़ा, थाना लोहारिया, जिला बांसवाड़ा को गिरफ्तार किया। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने धमकी देने की बात कबूल की। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने शराब के नशे में सोशल मीडिया लाइव पर यह कमेंट किया था। जब होश आया तो उसने पोस्ट को डिलीट कर दिया। आरोपी ने यह भी बताया कि उसने पहले सांसद के बारे में कुछ आपत्तिजनक पोस्टें देखी थीं, जिससे गुस्से में उसने यह टिप्पणी कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

AdAdAdAdAd
- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!