







जयपुर Abhayindia.com रीट परीक्षा के पेपर लीक होने के मामले को लेकर आरोप–प्रत्यारोप के दौर जारी है। इस बीच, भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोडीलाल मीणा इस मामले में अब मंत्री सुभाष गर्ग पर हमला बोला है। किरोडी मीणा ने पूरे मामले में गर्ग की संलिप्पता के आरोप लगाते हुए उन्हें पद से हटाने और गिरफतार करने की मांग की है। मीणा ने आरोप लगाया हैं कि राजीव गांधी स्टडी सर्किल के पदाधिकारी इसमें शामिल है। उन्होंने कहा कि इसे गहलोत सरकार ने सौ करोड़ रुपए आवंटित किए हैं।
सांसद मीणा ने कहा कि रीट पेपर में सेंटर बनाने में भी धांधली की गई है। मंत्री की परिचित को अजमेर जिले का कॉर्डिनेटर बनाया गया था। उन्होंने कहा कि रीट के पार्ट प्रथम का भी पेपर लीक हुआ है। इसलिए पूरे मामले की जांच सीबीआई को देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी स्टडी सर्किल के नेशनल को–ऑर्डिनेटर सुभाष गर्ग हैं, रीट परीक्षा को आयोजित कराने में ऐसे तमाम लोगों को जिम्मेदारी दी गई जो राजीव गांधी स्टडी सर्किल के रीजनल को–ऑर्डिनेटर व सदस्य हैं, ऐसे में रीट प्रकरण में शक की बड़ी सुई सुभाष गर्ग की तरफ घूम रही है, इसलिए निष्पक्ष जांच में सहयोग करने के लिए सुभाष गर्ग को मंत्री पद से तुरंत इस्तीफा देना चाहिए और मामले की सीबीआई जांच करवानी जानी चाहिए।
मीणा ने ये भी आरोप लगाया कि जब सुभाष गर्ग माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष थे उस दौरान आरटेट परीक्षा के आयोजन में भी बड़ी धांधली का मामला सामने आया था और परीक्षा के पेपर कोलकाता की सरस्वती प्रिंटिंग प्रेस पर छपवाए थे और इस बार रीट परीक्षा के पेपर भी सरस्वती प्रिंटिंग प्रेस पर ही छपवाए गए हैं, ऐसे में रीट पेपर घोटाले में भी सुभाष गर्ग की बड़ी संलिप्तता है।



