Friday, May 3, 2024
Hometrendingकनिष्ठ विधि अधिकारी परीक्षा-2023 में बीकानेर के मां-बेटे भी होंगे परीक्षार्थी

कनिष्ठ विधि अधिकारी परीक्षा-2023 में बीकानेर के मां-बेटे भी होंगे परीक्षार्थी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com आरपीएससी की ओर से 4 और 5 नवम्बर को आयोजित की जा रही कनिष्ठ विधि अधिकारी (विधि एवं विधिक कार्य विभाग) परीक्षा-2023 में बीकानेर की एक मां और उसका बेटा भी बतौर परीक्षार्थी शामिल होंगे। यहां रथखाना कॉलोनी में रहने वाली रेणु अरोड़ा और उनके बेटे जतिन अरोड़ा दोनों ही इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। दोनों मां-बेटे का परीक्षा केन्‍द्र जोधपुर में हैं। रोचक बात यह भी है कि बेटा जतिन पहली बार इस परीक्षा में बैठ रहा है, जबकि मां रेणु ओवरएज के करीब हैं। रेणु पत्‍नी भैरूरतन अरोड़ा ने बताया कि परीक्षा को लेकर वे दोनों गंभीर हैं साथ ही उत्‍साहित भी हैं।

आपको बता दें कि इस परीक्षा का समय सुबह 9 से दोपहर 12 बजे और दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक रहेगा। आयोग ने अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए हैं। अभ्यर्थी जन्मतिथि और आवेदन पत्र क्रमांक से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के नियत समय से 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा।

अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्राथमिकता से मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लाना जरूरी होगा। मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) नहीं होने पर मूल फोटो युक्त मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular