Thursday, January 16, 2025
Homeराजस्थानसफाई के काम में भी मासिक बंधी, जमादार-सफाईकर्मी घूस लेते गिरफ्तार

सफाई के काम में भी मासिक बंधी, जमादार-सफाईकर्मी घूस लेते गिरफ्तार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
जयपुर/उदयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की इंटेलिजेंस यूनिट ने सोमवार सुबह नगर निगम के सफाई व्यवस्था के जमादार और एक सफाईकर्मी को साढ़े पांच हजार रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मामले के मुताबिक नगर निगम में सफाईकर्मी के रूप में काम करने वाली शबनम नाम की महिला ने एसीबी कार्यालय में हाजिर होकर नगर निगम के जमादार मकबूल हुसैन के खिलाफ  एक शिकायत दर्ज कराई, इसमें उसने सफाई के लिए ड्यूटी लगाने के एवज में मासिक बंदी के रूप में 5500 रुपए घूस की पेशकश की। इस काम के लिए जमादार द्वारा नगर निगम में सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत मुश्ताक हुसैन को बिचौलियों के रूप में काम में लिया जा रहा था।
एसीबी ने जब परिवादी शबनम की शिकायत का सत्यापन करवाया तो इस बात की पुष्टि हो गई कि जमादार मकबूल हुसैन सफाई कर्मियों से ड्यूटी लगाने के एवज में मासिक बंदी लेता है, इस पर एसीबी की टीम की ओर से जमादार मकबूल हुसैन और सफाईकर्मी मुश्ताक हुसैन को 5500 रुपए की घूस के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular