जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मानसून झूम कर बरस रहा है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में बारिश की गतिविधियों में और बढोतरी के संकेत दिए है। विभाग के अनुसार, मानसून ट्रफ लाइन आज भी सामान्य अवस्था में है। आज कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के ऊपर बना हुआ है। पूर्वी राजस्थान में आगामी 5 से 7 दिनों तक अधिकांश भागों में मानसून के सक्रिय रहने और बारिश की गतिविधियां जारी रहने के आसार है।
विभाग के अनुसार, आज दौसा, कोटा, सवाईमाधोपुर, जयपुर, टोंक, करौली, अलवर, बूंदी, भरतपुर, बारां, नागौर जिले में मेघगर्जन के साथ मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इसी तरह हनुमानगढ़, जोधपुर, धौलपुर, भीलवाड़ा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, बीकानेर, सिरोही, प्रतापगढ़, राजसमंद, अजमेर और जालोर जिले में कहीं-कहीं तेज सतही हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।