Sunday, March 16, 2025
Hometrendingजमकर बरस रहा मानसून, अगले चार दिन के लिए आईएमडी ने किया...

जमकर बरस रहा मानसून, अगले चार दिन के लिए आईएमडी ने किया बड़ा अलर्ट जारी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में “मानसून एक्‍सप्रेस” ने गति तेज कर दी है। बीते चौबीस घंटे के दौरान प्रदेश के कई क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई है। झालावाड़ के गंगधार में 87 मिलीमीटर, जयपुर के मौजमाबाद में 86 मिलीमीटर दर्ज की गई। इस बीच, मौसम विभाग ने बड़ा अलर्ट जारी किया है।

विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले चार दिन भी बारिश का दौर जारी रहेगा। 17 से 19 जुलाई के दौरान जोधपुर व बीकानेर संभाग के अनेक स्थानों पर बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। 18 जुलाई को कहीं-कहीं तूफानी हवा चलने व प्रचंड बारिश की संभावना है। आईएमडी के अनुसार, मेघगर्जन व वज्रपात के समय सुरक्षित स्थानों पर शरण लें। ध्यान रहे, पेड़ों के नीचे शरण लेने से बचें। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें। मौसम सामान्य होने तक प्रतीक्षा करें।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular