जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मानसून ने ब्रेक ले लिया है। ऐसे में आने वाले एक सप्ताह में अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। वहीं, पूर्वी राजस्थान के भरतपुर संभाग में 16 अगस्त और कोटा संभाग में 17 अगस्त को कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इनके अलावा अधिकांश भागों में मौसम शुष्क व छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।
इसी तरह पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग के अधिकांश क्षेत्रों में आगामी एक सप्ताह तक मौसम मुख्यत: शुष्क रहेगा। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने किसानों को फसलों में सिंचाई की व्यवस्था करने की सलाह दी है।