Friday, January 24, 2025
Hometrendingमोहता रसायनशाला लेबर यूनियन का आंदोलन जारी, पूर्व मंत्री मेघवाल ने दिया...

मोहता रसायनशाला लेबर यूनियन का आंदोलन जारी, पूर्व मंत्री मेघवाल ने दिया आश्‍वासन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com मोहता रसायनशाला लेबर यूनियन एटक बीकानेर ने आज सर्किट हाउस के सामने स्थित गांधी पार्क में बापू महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने अपनी 19 सूत्री मांग पत्र पर ध्यान आकर्षण के लिए मौन उपवास यूनियन के अध्यक्ष प्रभात कुमार गज्जानी और महासचिव अब्दुल रहमान कोहरी के नेतृत्व में शुरू किया।

यूनियन के महासचिव अब्दुल रहमान कोहरी ने पूर्व मंत्री गोविन्द राम मेघवाल को अवगत करवाया कि यूनियन द्वारा मोहता रसायन शाला प्रबंधन को दिए मांग पत्र पर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया जा रहा है। यूनियन लंबे समय से है प्रबंधन के हठधर्मिता पूर्वक रवैया को अपनाने के कारण आंदोलनरत है। इस पर पूर्व मंत्री गोविन्दराम मेघवाल ने आश्वासन दिया कि यूनियन कि जो मांगे है उसे पूरा कराने का पुरजोर प्रयास किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि मोहता रसायन शाला प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश में आयुर्वेदिक दवा निर्माण एवं गुणवत्ता के लिए जानी जाती है। उसके श्रमिकों ने दवा की गुणवत्ता को बनाए रखने मैं महत्वपूर्ण योगदान करती है। वर्तमान प्रबंध इस गुणवत्ता को बनाए रखने के श्रमिक प्रयासों को आधुनिकरण के नाम पर चीन निर्मित मशीनों के जरिए दवा उत्पाद करना चाहती है। स्वदेशी और राष्ट्रीयता की बात आयुर्वेदिक क्षेत्र में भुलाई जा रही है। वहीं, श्रमिकों का शोषण करने पर उतारू है। आज रसायन शाला के श्रमिक बापू के बताए मार्ग पर चलकर अपने मांग पत्र पर रसायन शाला प्रबंधन का हृदय परिवर्तन का सकारात्मक दृष्टिकोण पैदा कर मांग पत्र का समर्थन करने के लिए आज उपवास रखा गया है।

आज के उपवास में रसायन शाला के श्रमिकों ने भाग लिया। कोहरी ने रसायन शाला प्रबंधन से अपील करते हुए कहा है कि यूनियन के मांग पत्र पर शीघ्र विचार कर स्वीकार करें। ज्ञापन देने गए प्रतिनिधिमंडल में किसनलाल छंगाणी, दानीराम, महेन्द्र, शुभम, किसन, काशी, गोरधन मोदी, बाबूलाल, मंजू ओझा, मजू देरासरी, राजकिरण, गौरीशंकर, जयशंकर, किशोर, किसन सेवग शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular