मुकेश पूनिया/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। मोहर्रम के मौके पर इस बार सोशल मीडिया पर भी पुलिस की कड़ी नजर रहेगी तथा धर्म समुदाय से जुड़ी किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट की जानकारी ग्रुप में जुड़े एडमिन को देनी होगी। मोहर्रम के मौके पर शांति एवं सद्भाव का माहौल कायम रखने के लिये जिला पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने कहा है कि व्हाट्सएप ग्रुप पर नजर रखने के लिए डिजिटल वॉलेंटियर ग्रुप बनाया गया है, जो किसी भी ग्रुप पर नजर रखेगा। ऐसा इस वजह से भी किया गया है ताकि मोहर्रम के मौके पर माहौल बिगाडऩे वाले फितरती तत्व सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार आपत्तिजनक मैसेज न चला सके और चारों ओर शांति का माहौल कायम रहे।
अमन चैन कमेटी की बैठक
मोहर्रम के मौके पर शांति एवं सौहार्द का माहौल कायम रखने के लिये मंगलवार को कोतवाली पुलिस थाने में हुई अमन चैन कमेटी की बैठक में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे वालों पर सजग रहने तथा मोहर्रम जुलूस के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं पर मंथन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीओ सिटी दीपक शर्मा ने कहा कि कहा कि मोहर्रम के मौके पर पुलिस व्यवस्था में आमजन भी सहयोग करें। सीओ सिटी ने कहा कि मोहर्रम जुलूस के दौरान ऐहतियात के तौर पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। सुरक्षा के साथ-साथ यातायात व्यवस्था को भी सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा।
तय हो मौजिज लोगों की जिम्मेदारी
बैठक में शहर काजी मुश्ताक अहमद ने सुझाव दिया कि शहर के विभिन्न मौहल्लों से ताजियों के जुलूस समय पर निकालने के लिये मौहल्ले के मौजिज लोगों जिम्मेदारी तय की जाये। उन्होने जुलूस के रास्ते पर सफाई आदि की व्यवस्था के बारे में सुझाव दिए। बैठक में मौजूद तमाम प्रतिनिधियों ने इस बात पर बल दिया कि मोहर्रम का जुलूस शांति और समय पर निकलेें। बैठक में हाजी मकसूद अहमद, मजीद खोखर, हाजी हारून राठौड़, मुश्ताक भाटी, अयूब कायमखानी के अलावा नया शहर थाना प्रभारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़, कोटगेट थाना प्रभारी वेद प्रकाश लखोटियां तथा कोतवाली थाना प्रभारी जसबीर कुमार भी मौजूद थे।
|
|
मोहर्रम : सोशल मीडिया पर रहेगी कड़ी नजर, अमन-चैन कमेटी की हुई बैठक
- Advertisment -