बीकानेर Abhayindia.com जमीअत उलमा संस्था की प्रेरणा से बीकानेर के मोहम्मद खालिद कोहरी ने बुधवार को अपना प्लाज्मा डोनेट किया।
जमीअत उलमा बीकानेर के जनरल सेक्रेट्री मोहम्मद इरशाद कासमी ने बताया कि जमीअत उलमा संस्थान के माध्यम से ब्लड बैंक में अब तक 18 प्लाज्मा डोनेट हो चुके हैं।
कासिम के अनुसार किसी एक इंसान की जान बचाना इंसानियत को बचाने जैसा ही है। इसलिए संस्थान के माध्यम से आह्वान करते है कि लोग आगे आये और स्वेच्छा से प्लाज्मा डोनेट करें।
इस मौके पर डॉ.अरुण भारती, डॉ.सुरेन्द्र, डॉ.प्रेमरतन,जमीअत उलमा के मोहम्मद राशिद कोहरी, सैयद मोहम्मद इमरान,अब्दुल कय्यूम खिलजी और मोहम्मद इरशाद कासमी आदि मौजूद थे।