Sunday, January 5, 2025
Hometrendingएयर स्ट्राइक पर बोले मोदी- चुन-चुनकर हिसाब लेना मेरी फितरत

एयर स्ट्राइक पर बोले मोदी- चुन-चुनकर हिसाब लेना मेरी फितरत

Ad Ad Ad Ad

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुजरात के अहमदाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकी पाताल में भी क्यों न हों, मैं छोडऩे वाला नहीं हूं। कब तक निर्दोष लोगों को मारने देंगे। देश की सेना ने हिम्मत दिखाई और चुन-चुनकर हिसाब लेना मेरी फितरत है।।

मोदी ने जैश के ठिकानों पर वायुसेना कार्रवाई पर सवाल उठाने को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों को सेना के पराक्रम पर भरोसा नहीं है। उनके बयान पाकिस्तान में हेडलाइन बनते हैं। सेना की कार्रवाई को वे (विपक्ष) चुनावी खेल बता रहे हैं। अब हमारा सिद्धांत है कि घर में घुसकर मारेंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि कोई देश इतना निसहाय नहीं रह सकता है। 40 साल से हमारे ऊपर गोलियां दागी जा रही हैं। मान लीजिए हमारे जवानों के साथ कुछ उल्टा हो जाता तो किसका इस्तीफा मांगते? मुझे कुर्सी की नहीं, देश की चिंता है। मैं कहता हूं, लोगों को घर दिए उस पर विवाद करो, दूसरे कामों पर विवाद करो। मोदी को गाली देनी की कमी है क्या? सेना को क्यों मुद्दा बनाते हो। जवान देश के लिए जान पर खेलता है।

अहमदाबाद के बाद पीएम मोदी ने जामनगर में कहा कि एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने वालों थोड़ा दिमाग लगाओ, अगर राफेल समय से आ जाता तो नतीजे कुछ और होते। न हमारा कोई विमान गिरता और न ही उनका कोई बचता। मोदी ने कहा कि आतंकवाद की जड़ें हमारे पड़ोसी देश में हैं। क्या हम इसका इलाज नहीं कर सकते हैं? देश को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ हम चुप नहीं बैठेंगे।

आपको पता है कि मुझे छोटे काम अच्छे नहीं लगते, हमेशा बड़ा करने की ही सोचता हूं। पिछले दिनों जो हुआ उसे आपने महसूस किया है। हमारा लक्ष्य आतंकवाद को खत्म करना है और विपक्ष का मुझे हटाना। इस दौरान प्रधानमंत्री कोची को कराची बोल गए, फिर उन्होंने कहा कि अभी मेरे दिमाग में यही चल रहा है।

मोदी ने कहा कि हमेशा चुनाव के समय ही कांग्रेस को किसानों की याद आती है और वह उनके कर्जमाफी की घोषणा करती है। इस तरह से वह सभी को बेवकूफ बनाती है। मोदी ने लोगों से पानी बचाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पहले गुजरात में पानी नहीं था, इसलिए कच्छ खाली था। मैंने सबसे पहले पानी परेशानी को दूर किया। नर्मदा का पानी, पानी नहीं पारस है। जब यह पानी धरती को स्पर्श करता है, तो हरियाली छा जाती है।

बीकानेर बॉर्डर न्यूज : घुसपैठ की कोशिश नाकाम, लड़ाकू विमान ने यूएवी को मार गिराया

एनटीआरओ का दावा : जहां हुई सर्जिकल स्ट्राइक-2, वहां एक्टिव थे 300 मोबाइल…

राजस्थान बॉर्डर न्यूज : तीन संदिग्ध पकड़े, सेना के वीडियो बना रहे थे…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular