Monday, January 13, 2025
Hometrendingराजस्‍थान में आज से अगले दो दिन कहीं मध्‍यम, कहीं भारी बारिश...

राजस्‍थान में आज से अगले दो दिन कहीं मध्‍यम, कहीं भारी बारिश का अलर्ट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में मानूसन की सक्रियता के चलते बारिश का दौर अगले तीन दिन भी जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में गहरा कम दबाव का क्षेत्र बनने प्रदेश में 15 से 17 अगस्‍त तक कुछ संभागों में भारी, कहीं अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। कुछ जिलों में बाढ़ की स्थिति भी बनने की आशंका जताई जा रही है।

विभाग के अनुसार, अगले कुछ घंटों के दौरान जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, अजमेर, नागौर, सीकर, चूरू जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं मध्यम और कहीं भारी बारिश संभावना है।

इधर, जयपुर में बीसलपुर बांध में पानी की आवक लगातार बनी हुई है, जिसके चलते रविवार दोपहर तक बांध का जलस्तर 311.38 आरएल मीटर तक पहुंच गया है। वहीं, बांध के भराव क्षेत्र में बह रही त्रिवेणी अभी 3.90 मीटर की ऊंचाई पर है। हालाकि भराव क्षेत्र में बारिश नहीं होने से त्रिवेणी का जलस्तर लगातार कम हो गया है, लेकिन अगले 24 घंटों के भीतर भारी से अति भारी और कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश के चलते त्रिवेणी की ऊंचाई बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular