








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में गौवंश को लम्पी बीमारी से बचाने के लिए गौसेवी तन, मन और धन से सहयोग कर रहे हैं। इसी क्रम में वार्ड नंबर 69 के पार्षद अनूप गहलोत भी सक्रिय है। उन्होंने बताया कि गौवंश के उपचार के लिए मोबाइल वैन चलाई जा रही है।
इसका शुभारंभ एडीएम सिटी पंकज शर्मा व उपमहापौर राजेन्द्र पंवार ने किया। इस वैन में औषधियुक्त लडडू, स्प्रे मेडिसिन, टीके उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस दौरान रानीसर बास निवासी आर. डी. गहलोत के परिवार की ओर से गौवंश के उपचार के लिए 21 हजार रुपए भेंट किए गए। पार्षद गहलोत ने बताया कि यह मोबाइल वैन गिन्नाणी, पंवारसर, रानीसर बास, चौखूंटी, सुभाषपुरा, विवेक नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में गौ उपचार प्रदान करेगी। वैन के शुभारंभ अवसर पर पूर्व पार्षद भागीरथ गहलोत, प्रभुदयाल सांखला, पन्नालाल भाटी, मूलचंद सोलंकी, बाबूलाल भाटी, अजय खत्री सहित अन्य गौभक्त मौजूद रहे।





