Tuesday, December 24, 2024
Hometrendingमोबाइल गेम बीकानेर क्रश लॉंच, अब ऐसे मिल सकेंगे भुजिया-पापड़ और कचौरी...

मोबाइल गेम बीकानेर क्रश लॉंच, अब ऐसे मिल सकेंगे भुजिया-पापड़ और कचौरी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com भुजिया-पापड़ व रसगुल्ला के लिये विश्व में अपनी अनूठी पहचान रखने वाला बीकानेर मोबाइल के माध्यम से अपने उत्पादों से आमजन को रूबरू करवाएगा। इसके लिये बीकानेर के युवाओं ने एक मोबाइल गेम तैयार किया है। जिसके माध्यम से खेलोंखाओं और खुश रहो का संदेश दिया जाएगा। इस मोबाइल गेम की लांचिग शनिवार को रूपचंद मोहनलाल रेस्टोरेंट में की गई।

बीकानेर के पहले फूड पज्ल नामक मोबाइल गेम बीकानेरी क्रश के बारे में जानकारी देते हुए अजीत सिंह व हरि चूरा ने बताया कि इस गेम में बीकानेर को 2डी और 3डी ग्राफिक्स के माध्यम से बनाया गया है। इस मोबाइल गेम में बीकानेर के नमकीन ओर मिठाईयों को ही गेम का आधार बनाया गया है। इसमें बीकानेरी कचौरीसमोसारसगुल्लाभुजिया आदि को मैच करने पर लेवल पूर्ण होता है और इसमें ग्रेम बूस्टर भी है। इसमें 255 स्टेज आते है। पहली बार बीकानेर में नमकीन और मिठाईयों को लेकर पहला एन्ड्राईड मोबाइल गेम बना है। लांचिग अवसर पर मनीष डागामोहित पुगलियानारायण सिंह आदि भी मौजूद रहे।

नई ऑरेंज रंग की जर्सी में ऐसे नजर आए टीम इंडिया के धुरंधर…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular