Wednesday, January 8, 2025
Hometrendingमोबाइल कैंसर डिटेक्शन वैन टीम ने कैंसर प्राथमिक जांच और निदान शिविर...

मोबाइल कैंसर डिटेक्शन वैन टीम ने कैंसर प्राथमिक जांच और निदान शिविर में 33 मरीजों की हुई जांच

Ad Ad Ad Ad Ad

सूरतगढ Abhayindia.com राज्य सरकार की ओर से हर ब्लाॅक में कैंसर निदान व परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कैंसर रोग विशेषज्ञ डाॅ. संजय गोदारा, ईएनटी डाॅ. मानसी राज, स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ. अनामिका अग्रवाल ने 33 मरीजों की प्रारंभिक जांच की गई, जिसमें से एक मरीज को श्रीगंगानगर जिला अस्पताल में रेफर गया है। इससे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सूरतगढ के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर नीरज सुखीजा, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी एवं एनसीडी प्रभारी डाॅ. शैलेन्द्र सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मांगीराम लेघा, और होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डाॅ. दीपक वर्मा द्वारा कैंसर डिटेक्शन वैन में आए सभी चिकित्सकों व स्टाफ का स्वागत किया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगढ़ के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर नीरज सुखीजा ने बताया कि पीबीएम अस्पताल व सरदार पटेल मेडिकल काॅलेज बीकानेर की ओर से हर माह निःशुल्क कैंसर प्रारंभिक जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें ब्लाॅक सूरतगढ में आज दिनांक 8 अगस्त गुरूवार को शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 33 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराया जिनकी 85 प्राथमिक जांच की गई।

रजिस्ट्रेशन का कार्य डाटा एंट्री ऑपरेटर शारदा द्वारा, नर्सिग अधिकारी सपना चौधरी और तरुण द्वारा वाया की जांच और मैमोग्राफी की जांच निशा द्वारा और एन्डोस्कोपी, एक्सरे आदि जांच की गई। कैंसर डिटेक्शन वैन टीम में वैन ऑपरेटर राहुल सिंह भाटी व रवि और वैन ड्राइवर रणवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

बीसीएमओ मनोज अग्रवाल 
ने किया आभार व्यक्त

शिविर के अंत में खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. मनोज अग्रवाल ने आई हुई कैंसर डिटेक्शन वैन टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर का आयोजन समय-समय पर किया जाना चाहिए ताकि मरीजों को जांच के लिए उच्च स्तरीय सैंटर पर ना जाना पड़े। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस मोबाईल कैंसर डिटेक्शन वैन कार्यक्रम की जितनी सराहना की जाए कम है। इससे राज्य में कैंसर के मरीजों का समय पर इलाज शुरू किया जा सकेगा।

प्रभारी नीरज सुखीजा ने की सराहना

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगढ़ के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर नीरज सुखीजा ने कैंसर प्राथमिक जांच के लिए इन टीम की सराहना करते हुए कहा कि आपके द्वारा लगाए गए शिविर का लाभ अनेक संभावित कैंसर मरीजों को मिलेगा। जिससे वह समय पर इलाज शुरू करा सकेंगे और स्वस्थ हो पाएंगे। श्रीगंगानगर जिले में जिस प्रकार कैंसर के मरीज बढ़ रहे हैं इसके लिए ऐसे कैंसर जांच प्राथमिक शिविर लगाने की आवश्यकता बढ़ती जा रही है।

सफल शिविर आयोजन में इनकी
रही महत्वपूर्ण भूमिका

कैंसर डिटेक्शन वैन द्वारा लगाए गए कैंसर निदान व परामर्श शिविर को सफल बनाने में होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डाॅ. दीपक वर्मा, नर्सिग अधिक्षक सुरेन्द्र पारीक, नर्सिग अधिकारी लक्ष्मी कुमारी, एलएचवी प्रेमलता वीडी, एएनएम मनोज कुमारी, एनसीडी काउन्सलर दीपक शर्मा, आईसीटीसी काउन्सलर तारा देवी, एसएचएस दया तनेजा, नर्स जीबी बाबू, एनसीडी डाटा एन्ट्री आपरेटर सूरज प्रताप सेतिया, पीएचएम सुनील कुमार, अकाउन्टेंट मनीष बंसल, इलेक्ट्रीशियन सुनील और उग्रसेन, वार्ड बाॅय राधे कृष्ण, श्याम लाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

लोगों ने कैंसर जांच के लिए दिखाई रूचि

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सूरतगढ़ में 8 अगस्त गुरूवार को लगाए गए मोबाईल कैंसर डिटेक्शन वैन शिविर के प्रति लोगों ने जांच के लिए रूचि दिखाते हुए प्रातः 8 बजे से ही आने शुरू हो गए। बरसात होने के बाद भी लोगों का जांच के प्रति रूझान कम नहीं हुआ। बहुत से ऐसे लोग भी थे जो दूर दराज से खराब मौसम में जांच के लिए आए थे। चिकित्सों को दिखाने के बाद और जांच करवाने के पश्चात लोगों के चहरों पर संतोष का भाव स्पष्ट नजर आ रहा था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular